MP Daily Current Affairs April 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement

MP Daily Current Affairs April 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 अप्रैल 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

MP Daily Current Affairs 23 April 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.हाल ही में कहां की बड़ी झील में एक अजब-गजब एलिगेटर गार मछली पाई गई है ?
उत्तर: भोपाल

2.जल जीवन मिशन में देश का मॉडल बनने पर किस जिले की कलेक्टर भाव्या मित्तल को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है?
उत्तर: बुरहानपुर

3.भगवान सूर्य को समर्पित प्राचीन मडखेरा सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित है?
उत्तर:टीकमगढ़

Naxalite Killed in Encounter: जानिए कौन थीं 28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली, जिन्हें जवानों ने आज एनकाउंटर में मार गिराया

4. सिरोंज तहसील में सिंध नदी का उद्गम किस जिले में होता है?(In which district the Sindh river originates)?
उत्तर: विदिशा

5.मध्य प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभ्यारण्य रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ?
उत्तर:इंदौर

6.गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) इंडिया की उत्पादन इकाई विजयपुर में MP के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: गुना

7. अशोक के समय (332 ईसा पूर्व) का सबसे पुराना अभिलेख किस जिले के बहोरीबंद विकासखण्ड में है?
उत्तर:कटनी

8.रक्षा मंत्रालय के तहत मिनीरत्न पीएसयू बीईएमएल लिमिटेड के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में किसे सिफारिश की गई है?
उत्तर: शांतनु राय

9.वॉल्ट डिज़नी कंपनी के स्वामित्व वाले स्टार स्पोर्ट्स ने किस क्रिकेटर को अपने नवीनतम ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है?
उत्तर: ऋषभ पंत

10.प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार (Prestigious Santokba Humanitarian Award) से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर:  सोनम वांगचुक

Trending news