MP Nikay Chunav Result 2022: देवास में नगर निगम चुनाव में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने प्रचंड जीत हासिल की है.
Trending Photos
अमित श्रीवास्तव/देवास: देवास में नगर निगम चुनाव में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने प्रचंड जीत हासिल की है. उन्हें 89,502 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की विनोदिन व्यास को 43, 618 वोट मिले. इस तरह बीजेपी ने 45884 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने देवास नगर निगम की 45 वार्डो में 31 सीटें जीत ली है. जबकि कांग्रेस के खाते में महज 8 वार्ड ही आए है. इसके अलावा निर्दलीय के खाते में 6 सीट आई है.
MP Nikay Chunav Result 2022 Live: रतलाम और देवास में लहराया बीजेपी का परचम, जानिए हार-जीत का अंतर
विकास कार्य में उनकी प्राथमिकता
रिकॉर्ड जीत के बाद नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल ने कहा कि यह जीत मां चामुंडा के आशीर्वाद से मिली है. ये जीत देवास की जनता की है. अब शहर में विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
नगर निगम देवास के नव निर्वाचित पार्षद
1 से जितेंद्र मकवाना (बीजेपी)
2 से रितिका विनय सांगते (बीजेपी)
3 से बिंदेश्वरी राज वर्मा (निर्दलीय)
4 से अनुपम टोप्पो (कांग्रेस)
5 से पिंकी संजय दायमा (बीजेपी)
6 से अरुणा प्यारे मिया (कांग्रेस)
7 से मुस्तफा अंसार अहमद (बीजेपी)
8 से राजेंद्र ठाकुर (बीजेपी)
9 से दीपेश कानूनगो (कांग्रेस)
10 से अपर्णा जोशी (बीजेपी)
11 से अहिल्या पंवार (कांग्रेस)
12 से राजेश यादव (भाजपा)
13 से अकीला अजब सिंह (बीजेपी)
14 से पूजा राजेश डांगी (कांग्रेस)
15 से महेश उदयसिंह फुलेरी (बीजेपी)
16 से गणेश पटेल (बीजेपी)
17 से शन्नो इरफान अली (बीजेपी)
18 से राहुल दायमा (बीजेपी)
19 से उषा गोपाल खत्री
20 से अजय तोमर (बीजेपी)
21 से आस्था महेंद्र देशमुख (निर्दलीय)
22 से सोनू रूपेश वर्मा (निर्दलीय)
23 से आलोक साहू (बीजेपी)
24 से ऋतु संवनेर (बीजेपी)
25 से मनीष सेन (बीजेपी)
26 से रवि जैन (बीजेपी)
27 से फरजाना आबिद ( कांग्रेस)
28 से भूपेश ठाकुर ( बीजेपी)
29 से सपना अजय पंडित (बीजेपी)
30 से शीतल गहलोत (बीजेपी)
31 से विकास सिंह जाट (बीजेपी)
32 से निधि प्रवीण वर्मा (बीजेपी)
33 से ममता बाबू यादव (बीजेपी)
34 से रामदयाल यादव (बीजेपी)
35- सोनू परमार (निर्दलीय)
36- अमरीन वसीम (कांग्रेस)
37- खुशबु नीलेश वर्मा (बीजेपी)
38-दिव्या नितिन आहूजा (बीजेपी)
39- बाली घोसी (बीजेपी)
40- धर्मेंद्र सिंह बैस (बीजेपी)
41- अंतिम अजय पड़ियार (बीजेपी)
42- डॉ श्याम पटेल (कांग्रेस)
43- राजा अकोदिया (निर्दलीय)
44-प्रमिला रामचरण पटेल (बीजेपी)
45-मंजू मुकेश मोदी (बीजेपी)
जानिए वार्डों में कौन जीता
देवास में 45 पार्षदों को जनता ने अपने मत से औऱ विश्वास से चुना है. भाजपा के 31 पार्षद, कांग्रेस के 8 और 6 निर्दलीय पार्षदों को जीत मिली है.
विधानसभा में बीजेपी के 4 विधायक
देवास जिले में 5 विधानसभा हैं, और 4 बीजेपी विधायक है. फिलहाल इस जिले से कोई मंत्री नहीं है. लेकिन यहां से प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया है. इतिहास में अब तक 5 महापौर चुने गए हैं, आज 6वां महापौर के रुप में गीता अग्रवाल को जीत मिली है.