Trending Photos
MP Election 2023: मध्यप्रदेश (MP Election 2023) में चुनावी बिगुल बज चुका है. यह हफ्ता मध्यप्रदेश के लिए काफी खास रहने वाला है, क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं (National leaders of BJP) के लगातार दौरे होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah), देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh), संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan bhagwat) सहित देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख एमपी पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अब ये सिलसिला चुनाव होने तक ऐसा ही जारी रहेगा. अब राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को देखते हुए सभी अलर्ट मोड पर है.
जानिए कब, कौन किस कार्यक्रम में करेगा शिरकत
25 मार्च गृह मंत्री अमित शाह
देश के गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आ रहे हैं. यहां से वो विधानसभा और लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसके अलावा आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद भी लेंगे. इसके बाद वो यहां आमसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह बटकाखापा के आंचल कुण्ड पहुंचकर दादा दरबार में पूजा अर्चना करेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. अकेले छिंदवाड़ा में 8 लाख से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं. बीजेपी अमित शाह के सहारे ही आदिवासी वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगी.
CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, युवाओं को इस योजना के तहत मिलेगा 8000 रुपये महीना, जानिए
26 मार्च को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां लाल परेड ग्राउंड में नड्डा बूध अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भोपाल में बनने वाले बीजेपी के नए कार्यालय परिसर भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे. कहा ये भी जा रहा है कि भोपाल के किसी बूथ पर जाकर बैठक भी कर सकते हैं गौरतलब है कि चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बूथ मजबूत करने पर फोकस किया हुआ है.
31 मार्च को मोहन भागवत का दौरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दशहरा मैदान पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब देशभर से सिंधी समाज के 1 लाख लोग शामिल होंगे. इसमें विदेशों में रह रहे सिंधी समाज के NRI भी आएंगे. यहां सिंधी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत के साथ कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे. बता दें कि अक्सर सिंधी समाज दावा करते आया है कि पूरे प्रदेश में किराना, अनाज, बर्तनों के थोक बाजार की बागडोर सिंधी समाज के ही हाथ में है. ऐसे में आगामी चुनाव में सिंधियों की भूमिका अहम रहने वाली है.
1 अप्रैल को पीएम मोदी - रक्षा मंत्री
वहीं 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आ रहे हैं. दोनों ही दिग्गज नेता भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की बैठक में शामिल होंगे. दरअसल विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली इस मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख और सैन्य अधिकारी शामिल होते हैं. इस बार इसका आयोजन भोपाल में किया जा रहा है. ये आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा.