Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश में अचानक से 12 आईपीएस अफसरों (12 ips transfer list) का तबादला हुआ है. महू कांड के बाद इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नरों की अदला-बदली हुई है. हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर बने हैं तो वहीं मकरंग देउसकर इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए है. गृह विभान ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
महू कांड पर CM शिवराज का ऐलान, मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी...
गौरलतब है कि इंदौर में आदिवासी युवती की हत्या और फायरिंग में एक युवक की मौत का मामला अभी एमपी में सड़क से लेकर सदन तक छाया हुआ है. इसी बीच गृह विभाग की तरफ से ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इसे चुनाव की नजरिए से भी देखा जा रहा है.
इनका हुआ तबादला
- हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए.
- मकरंद देउसकर को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया.
- योगेश मुद्गल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशनक तकनीकी सेवा
- जी. अखेते सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया
- अनिल कुमार को ISF पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशन सामूहिर पुलिसिंग का प्रभार
- विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना
- दीपिका सूरी को पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन
- प्रमोद शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन बनाया गया
- अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन
- आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता
- इरशाद वाली का ट्रांसफर हुआ है, वो होशंगाबाद पुलिस महानिरीक्षक
- सुशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन बनाया