PM मोदी की तारीफ के बाद एमपी में और जोर पकड़ रहा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान; आज फिर लगाए जाएंगे लाखों पौधे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2370162

PM मोदी की तारीफ के बाद एमपी में और जोर पकड़ रहा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान; आज फिर लगाए जाएंगे लाखों पौधे

MP News: मध्य प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसके तहत आज फिर 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. बता दें कि बीते दिन पौधारोपण को लेकर पीएम मोदी ने भोपाल और इंदौर की तारीफ की थी. 

PM मोदी की तारीफ के बाद एमपी में और जोर पकड़ रहा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान; आज फिर लगाए जाएंगे लाखों पौधे

1 lakh Trees Will be Planted Today: पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. इस तहत देश भर में पौधारोपण किया गया जा रहा है. इसी के तहत मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में पौधारोपण करेंगे. बता दें कि ये पौधे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाए जाएंगे. आज प्रदेश भर के बिजली कंपनियों के परिसर में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. बीते दिन पीएम मोदी ने इंदौर और भोपाल की पौधारोपण को लेकर तारीफ की थी. 

आज होगा पौधा रोपण
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम मोहन यादव बिजली कंपनी मुख्यालय गोविंदपुरा में पौधारोपण करेंगे. ये पौधे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला इस अभियान के तहत प्रदेश में बिजली कंपनियों के परिसर में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. 

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ 
बीते दिन पीएम मोदी ने मन की बात में पौधारोपण के लिए इंदौरवासियों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग  'एक पेड़ मां के नाम'  अभियान से जुड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध इंदौर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ. यहां एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में दो लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए. अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के इस अभियान से आप भी जरूर जुड़ें और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.

इससे पहले भोपाल की तारीफ 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भोपालवासियों की पौधारोपण पहल की तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट किया- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है. ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे. ऐसे में एक बार फिर एमपी की राजधानी भोपाल में पौधे लगाए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: बड़े बदलाव की ओर MP कांग्रेस, जानें क्यों भंग की गई कमलनाथ की बनाई हुईं कमेटियां

एमपी में एक पेड़ मां के नाम अभियान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 जुलाई को प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया था. इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से इंदौर में 51 लाख, भोपाल में 12 लाख, जबलपुर में 12 लाख और बाकी अन्य सभी जिलों में पौधे लगाए जाएंगे. 

Trending news