Agniveer Bharti: एमपी के इस जिले में स्थगित हुई अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2356714

Agniveer Bharti: एमपी के इस जिले में स्थगित हुई अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए वजह

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है. जानिए क्या है वजह- 

Agniveer bharti rally

Gwalior News:  ग्वालियर शहर में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. 1 से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है.  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की ओर से इसे स्थगित किया गया है. अब मानसून बीतने के बाद भारतीय सेना द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा.

स्थगित हुई अग्निवीर भर्ती रैली 
ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक अग्नीवीर भर्ती रैली आयोजित होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक इस खेल परिसर में रैली के लिए दी गई अनुमति को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है. 

क्या है कारण
जानकारी के मुताबिक ये मैदान फिजिकल टेस्ट के लिए अधिकारियों द्वारा उपयुक्त नहीं पाया गया. ऐसे में इस मैदान को मिली अनुमति को निरस्त कर दिया गया है. अब बारिश के बाद ही परीक्षा का आयोजन हो सकेगा. 

करीब 10 हजार युवाओं को झटका
इस रैली में  ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश के 10 जिलों के करीब 9500 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. ऐसे में फिजिकल परीक्षा स्थगित होने से इन सभी अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है.

कैसे होती है अग्निवीर भर्ती परीक्षा
भारीतय सेना अग्निवीर परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है. पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है, जिसमें अभ्यर्थियों को 100 नंबर का पेपर देना होता है. ये परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसमें  ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं.  लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में भर्ती रैली पास करनी होती है. इस चरण शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- MP News: करोड़ों की स्कॉलरशिप गटककर फरार हुआ अफसर, पांच महीने बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

अग्निवीर भर्ती रैली में क्या होता है?
अग्निवीर भर्ती रैली में अभ्यर्थियों का फिजितल टेस्ट होता है. इसमें  1.6 किलोमीटर की दौड़, पुल अप्स, 9 फीट की लंबी छलांग, जिग-जैग बॉल जैसी गतिविधियों को पास करना होता है. वहीं, जिकने पास NCC सर्टिफिकेट व राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय खेल प्रमाण-पत्र पर हैं उन्हें बोनस अंक मिलेंगे.

इनपुट- ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट, ZEE मीडिया 

ये भी पढ़ें- पिता बनने के लिए कर डाली तीन शादियां! अब आदिवासी महिला ने एक साथ दिया इतने बच्चों को जन्म

Trending news