MP Nursing College Fraud: मध्य प्रदेश में अचानक नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.बिना जांच के बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज खुलने की बात सामने आई है. वहीं, नर्सिंग छात्रों के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़ को लेकर कांग्रेस ने BJP पर हमला हो रहा है.
Trending Photos
MP Nursing College Farjiwada Update: मध्य प्रदेश में अचानक नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेश के सभी जिलों में आई नर्सिंग कॉलेजों की बाढ़ ने लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. प्रदेश में बिना जांच के सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग कॉलेज खुले हैं.कॉलेज खोलने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश भर में फर्जी दस्तावेज के दम पर कॉलेजों को मान्यता दी गई है.
MP में अचानक आई नर्सिंग कॉलेजों की बाढ़
मध्य प्रदेश में अचानक नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में बाढ़ आई है. साल 2019 में राज्य में 450 नर्सिंग कॉलेज थे. साल 2020 में इन कॉलेजों की संख्या बढ़कर करीब 670 पहुंच गई. बीते 3 सालों से नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का एग्जाम ही नहीं हुआ है. 3 साल पहले फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले करीब 25 से 30 हजार नर्सिंग छात्र आज भी एक ही सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं.
1 लाख छात्र हुए प्रभावित
नर्सिंग कॉलेज घोटाले के कारण प्रदेश के करीब 1 लाख नर्सिंग छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ है. हर वर्ष प्रदेश में 25 से 30 हजार तक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के एडमिशन होते हैं. बता दें कि लंबे समय से नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोर्ट के आदेश के बाद से CBI इस मामले की जांच कर रही है.जांच के दौरान CBI कई कॉलेजों के अब तक कई दस्तावेज खंगाल चुकी है.
नर्सिंग कॉलेज खोलने का शर्तें
-कॉलेज के लिए 100 बिस्तरों का अस्पताल होना जरूरी है
- इसमें कम से कम 70% आक्यूपेंसी होनी चाहिए
- 23 हजार वर्ग फीट में कॉलेज की इमारत होना जरूरी
- MBBS और MDS स्तर का शिक्षक होना चाहिए
- लैब और पुस्तकालय की समुचित व्यवस्था
- मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल कॉलेज जांच कर मान्यता देता है
- इन नियमों में नर्सिंग कॉलेज काउंसिल के द्वारा एक छूट दी गई है कि अनुसूचित क्षेत्र में 100 बिस्तरों की जगह सरकारी अस्पतालों में छात्र प्रैक्टिस कर सकते हैं
- अधिसूचित क्षेत्र में 100 बिस्तरों के अस्पताल के जगह सरकारी अस्पतालों में छात्र प्रैक्टिस करने की मेडिकल काउंसिल द्वारा रियायत दी गई थी इसी का फायदा उठाकर प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज खोल दिए गए
MP Election 2023: BJP भी नारायण के फेर में तो कांग्रेस, सपा और बसपा का भी सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं नारायण
कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने एमपी नर्सिंग घोटालों को लेकर BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- 225 दिन की सरकार में 250 हुए घोटाले. प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, पुलिस, पटवारी भर्ती घोटाला जैसे हुए कई घोटाले. 2023 विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी. इसके पलटवार में BJP प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना है. प्रमाण हो तो कांग्रेस लेकर आए सामने. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले में कई लोगों पर FIR दर्ज की गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.
इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया