MP Panchayat Elections: बिलोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत खंडवा जिले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत होगी जहां पूरी परिषद निर्विरोध चुनी गई है. बिलोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में 2700 मतदाता हैं.
Trending Photos
प्रमोद सिन्हा/खंडवा: जिले की बिलोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत और वहां के 19 पंच निर्विरोध चुने गए. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के कारण आपसी मतभेद भी पैदा हो जाते हैं और गांव का विकास भी अवरूद्ध हो जाता है. इसलिए सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रेम सिंह बघेल को सरपंच और 19 पंचों को अपने गांव के विकास के लिए निर्विरोध चुना. ऐसा करके उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा ग्रामीण विकास के लिए मिलने वाली 7 लाख रुपये की पुरस्कार राशि पर दावा मजबूत किया है.
पर्यटकों से भरा था पार्क, पता चला बाड़े से भाग गया है बाघ, प्रबंधन के छूटे पसीने
बता दें कि खंडवा जिले की तहसील के बिलोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में 2700 मतदाता हैं. यहां लगभग सभी जातियों के लोग निवास करते हैं. इस बार इस गांव में सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ. हालांकि ग्रामीण विकास को सर्वोपरि रखते हुए सभी ने निर्विरोध प्रेम सिंह बघेल को सरपंच चुन लिया. साथ ही इस ग्राम पंचायत के 20 पंचों में से 19 पंचों का चुनाव भी निर्विरोध हुआ. एक वार्ड में पंच के लिए 2 आवेदन आए हैं, जिनका निराकरण भी नाम वापसी के दिन किया जाएगा.
इस तरह बिलोरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत खंडवा जिले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत होगी जहां पूरी परिषद निर्विरोध चुनी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निर्विरोध पंच के चुनाव के लिए 5 लाख रुपये और पूरे निकाय के निर्विरोध चुने जाने पर ग्रामीण विकास के लिए 7 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. बता दें कि इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है. गांव के एक युवा भाजपा पदाधिकारी ने भी गांव वालों को इस फैसले के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई.