MP Top News: आज से थमा प्रचार, PM मोदी के दौरे का शेड्यूल जारी, चर्चा में कमलनाथ की अपील; पढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement

MP Top News: आज से थमा प्रचार, PM मोदी के दौरे का शेड्यूल जारी, चर्चा में कमलनाथ की अपील; पढ़ें बड़ी खबरें

MP Top News Today 17 April 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से प्रचार थम गया है. इस बीच चुनावी खबरों ने जमकर चर्चा बटोरी. इसके साथ ही आज प्रदेश में अपराध और रामनवमी कुछ ऐसी सामान्य खबरें आई जो चर्चा में रही. आइये जानें आज की टॉप न्यूज

MP Top News: आज से थमा प्रचार, PM मोदी के दौरे का शेड्यूल जारी, चर्चा में कमलनाथ की अपील; पढ़ें बड़ी खबरें

MP Top News Today: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज यानी 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. दिनभर राज्य के लोगों ने चुनाव और नेताओं के बयानों के बारे में जाना. हालांकि, नवरात्रि और रामनवमी की खबरों ने भी आज चर्चा बनाई. छिंदवाड़ा में कमलनाथ की अपील पर सियासत शुरू हुई वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर नई राहत पर लोगों ने चर्चा की. आइये जानें आज दिनभर की बड़ी खबरें क्या-क्या रहीं.

पहले चरण की प्रचार थमा
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शाम 6 शोरगुल थम गया है. जबकि नक्सल प्रभावित बालाघाट की विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में प्रचार कुछ समय पहले थम गया था. 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा) 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

एमपी ने पीएम मोदी के तूफानी दौरे
पीएम मोदी का एमपी में चुनाव प्रचार के लिए तूफानी दौरे जारी रहेंगे. वो बैक टू बैक मध्य प्रदेश आने वाले हैं. 19 अप्रैल को पीएम का दमोह दौरा है. इसके बाद 24 अप्रैल को वो सागर, बैतूल, भोपाल लोकसभा सीटों पर जनसभा/रोड शो करेंगे. वहीं 25 अप्रैल को मुरैना लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम है.

कमलनाथ की भावुकता भरी अपील
मंच से पूर्व सीएम कमलनाथ ने भावुकता भरी अपील की है. उन्होंने कहा - सच्चाई का साथ दीजिए. मैंने अपनी जवानी तो छिंदवाड़ा को समर्पित कर दी. अब अपनी अंतिम सांस तक आपकी सेवा में रहूंगा. उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसपर सियासत भी हो रही है.

इंस्टाग्राम से जाल में फंसी युवती
इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातों में फंसा कर एक युवती से दोस्ती कर एक युवक द्वारा उसके अश्लील फोटो वीडियो ले लिए गए. इसके बाद युवक युवती से शादी का दवाब बनाने के लिए उसे धमकाने लगा और जब युवती ने शादी करने से इंकार किया तो उसके अश्लील फोटो वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए. ऐसे में परेशान पीड़िता ने आज ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

IPL की तर्ज पर MP में क्रिकेट लीग
BCCI के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्य प्रदेश में क्रिकेट लीग चालू होने जा रही है. इसका नाम 'मध्य प्रदेश लीग' यानी MPL होगा. ये जून से होगी और इसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इनका नाम भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीताज, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर्स और रीवा जगुआर है. यहां पढ़िए पूरी खबर

कमलनाथ के करीबी नोटिस
जुन्नारदेव सीट से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ के करीबी सुनील उईके की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. उन्हें नगर पालिका ने नोटिस दिया है. इसमें उसे उईके के मॅाल पर चिपका दिया गया है. इस नोटिस में उईके के मॅाल को परमिशन से ज्यादा एरिया में बना होना बताया गया है. पढ़िए पूरी खबर

इंदौर एयरपोर्ट पर चेहरा स्कैन होगा
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर लंबी लाइन में लगकर अपने दस्तावेज दिखाने का लफड़ा अब खत्म होने जा रहा है. भारत सरकार के सिविल एविएशन के डिजी यात्रा एप में अब यात्रियों चेहरा स्कैन करते ही उनकी जानकारी वेरीफाई हो जाएगी और बोर्डिंग पास मिल जाएगा. जानिए पूरी प्लानिंग कैसी है

सुबह कांग्रेस से इस्तीफा शाम तक BSP में
चंबल के कांग्रेस के युवा नेता देवाशीष जरारिया ने हाथ का साथ छोड़कर बसपा ज्वाइन किया है. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के समक्ष सदस्यता ली है. इसी के साथ बसपा ने उन्हें भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है. ऐसे में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. जानिए पूरा गणित

इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार
इंदौर नगर निगम में फर्जी बिलों से करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. पांच ठेकेदार फर्मों ने बिना कोई काम किए 28 करोड़ रुपए के ड्रेनेज लाइनों के भुगतान के बिल जारी कर दिए. अब एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज हुई है. जानिए पूरा मामला.

चुनावों के कारण जेल हुए ओवरलोड
चुनाव को लेकर हो रही कार्रवाई के कारण खंडवा जिला जेल फुल हो गया है. यहां 200 कैदियों की क्षमता है लेकिन लगभग 650 कैदी इन दिनों रखे गए हैं. अब स्थिति ये बन गई है कि रिहाई के बाद ही नए बंदी लिए जा रहे हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर

VIDEO: दिव्यांग बच्चों ने ब्रेल लिपि में किया रामचरितमानस का पाठ
खंडवा में रामनवमी के अवसर पर दिव्यांग दृष्टिहीन बच्चों ने रामचरितमानस का पाठ किया. बच्चों ने ब्रेल लिपि में लिखी रामचरितमानस को अंगुलियों के स्पर्श से महसूस किया और पाठ पूरा किया. दिखिए रामचरितमानस का पाठ का वीडियो.

Trending news