MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी होगी झमाझम बरसात, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2320460

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी होगी झमाझम बरसात, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश

Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में बरसात का झमाझम दौर शुरू हो चुका है, प्रदेश में फिलहाल दो सिस्टम एक्टिव बताए जा रहे हैं, जिससे आंधी और बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने 4 जुलाई को प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव बनी हैं, जिससे पूरे प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, इस वजह से पूरे प्रदेश में मानसून का असर है जिससे हर जिला भीग रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा, जिसे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

  • भोपाल 
  • मुरैना
  • भिंड 
  • शिवपुरी 
  • श्योपुर 
  • दतिया
  • अशोकनगर
  • विदिशा 
  • टीकमगढ़ 
  • छतरपुर 
  • दमोह 
  • सागर 
  • पन्ना 
  • मंडला 

सभी जिलों में एक्टिव हुआ मानसून 

बता दें कि मानसून मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक्टिव हो गया है. प्रदेश डिंडौरी जिले से मानसून ने एंट्री ली थी. इसके बाद महाकौशल से होते हुए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड समेत मालवा निमाड़ भी एक्टिव हो चुका है. 21 से 28 जून के बीच पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है. फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है तो कुछ जिलों में अभी भी तेज बारिश का इंतजार है. 

इससे पहले तीन जुलाई को भी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हुई. बुधवार को भोपाल समेत रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, बालाघाट, शिवपुरी, शाजापुर, रायसेन, बैतूल, हरदा, दमोह समेत कई जिलों में सुबह से लेकर रात के बीच बारिश हुई. कुछ जिलों में तेज बारिश तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा. फिलहाल बारिश का दौर शुरू होने के बाद प्रदेश के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. तापमान में भी अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः Madhya Pradesh News: कौन हैं MP कैडर के IAS निकुंज श्रीवास्तव? जिन्हें वर्ल्ड बैंक में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Trending news