चाइनीज मांझा बेचने वालों को नरोत्तम मिश्रा की सख्त हिदायत, उज्जैन में हुई मौत का किया जिक्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1072862

चाइनीज मांझा बेचने वालों को नरोत्तम मिश्रा की सख्त हिदायत, उज्जैन में हुई मौत का किया जिक्र

उज्जैन में चाइनीज मांझे से हुई घटना के बाद प्रशासन हरकत में है. मामले पर सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर वहीं कार्रवाई की जाएगी, जो उज्जैन मे हुई है.

चाइनीज मांझा बेचने वालों को नरोत्तम मिश्रा की सख्त हिदायत, उज्जैन में हुई मौत का किया जिक्र

प्रमोद शर्मा/उज्जैन: उज्जैन में चाइनीज मांझे से हुई घटना के बाद प्रशासन हरकत में है. मामले पर सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर वहीं कार्रवाई की जाएगी, जो उज्जैन मे हुई है. गृह मंत्री ने कहा कि एमपी में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है. यदि कोई चाइनीज मांझा बेचता पकड़ा गया तो उसपर उज्जैन जैसी कार्रवाई की जाएगी.

तोड़ दिए मकान और दुकान 
मध्य प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद उज्जैन में चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. ऐसे व्यापारियों के रविवार को मकान और दुकान तोड़ दिए गए. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. शनिवार को चाइनीज मांझे से गला कट जाने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई थी. उसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. 

नोएडा में FIR पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से मांगा Demo, देखिए क्या कहा

उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
बता दें उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने 16 दिसंबर को एक आदेश जारी किया था. आदेश अनुसार चाइनीज मांझा की खरीद करने और पतंग उड़ाने में उसके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. प्रतिबंध दो महीने के लिए लागू था. आदेश में लिखा था कि यदि इस प्रतिबंध के खिलाफ कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के बाद भी उज्जैन शहर में चाइनीज मांझा बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इसी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए. 

चाइनीज मांझा से मौत
दरअसल मामला शनिवार को उठा, जब स्कूटी पर जा रही नेहा आंजना नाम की छात्रा का चाइनीज मांझा से गला कट गया और उसकी मौत हो गई. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर छात्रा को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश मिले, जिसके बाद रविवार सुबह उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मांझा बेचने वालों के मकान और दुकान तोड़ने के निर्देश दे दिए. तोपखाना इलाके में स्थित चुलबुल पतंग सेंटर पर सबसे पहले कार्रवाई हुई. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मकान तोड़ने और दुकान हटाने की कार्रवाई की गई. 

Watch Live Tv

 

Trending news