News Today: नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे CM शिवराज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में; जानें MP-CG में क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1548436

News Today: नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे CM शिवराज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में; जानें MP-CG में क्या होगा खास

News Today: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) अमरकंटक (Amarkantak Anuppur) के दौरे पर रहने वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) रायपुर में रहने वाले हैं. जानें आज दोनों राज्यों में क्या खास होगा और कैसा रहेगा मौसम का हाल.

News Today: नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे CM शिवराज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में; जानें MP-CG में क्या होगा खास

भोपाल/रायपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरकंटक (Amarkantak Anuppur) में आज नर्मदा महोत्सव (narmada mahotsav) की शुरूआत हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) शामिल होंगे. वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज से शासकीय कॉलेजो में कार्यरत अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन शुरू हो रहा है. बात छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की करें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज रायपुर (Raipur) में ही रहने वाले हैं. राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव (yuva mahotsav) की धूम मची हुआ है.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे. वो यहां नर्मदा महोत्सव में हिस्सा लेंगे.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.

Bone Health: इन 5 आदतों के कारण हड्डियां होती हैं खोखली और कमजोर, अपनाएं ये 7 उपाय

मौसम की जानकारी
- मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और श्योरपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में आज कोहरा छाया रहेगा. ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो समेत बालाघाट, धार, इंदौर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना.

- छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर ठंड ने अपना रुख बदला है. सरगुजा, कोरिया और पेंड्रा के साथ बिलासपुर में सर्दी बढ़ने लगी है. इन जिलों के कई हिस्सो में बादल छाएं हुए है. संभावना है कि यहां हल्की बारिश और कोहरा देखने को मिले.

Child Eating Soil: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी? मजाक में लिया तो बढ़ सकता है खतरा! जानें कारण और निवारण

मध्य प्रदेश की खबरें

- शासकीय कॉलेजो में कार्यरत अतिथि विद्वान आज से राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेंगे. वो नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं. धरने का स्थान नीलम पार्क होगा.

- आबकारी नीति 2023 आने से पहले आज से उमा भारती अगले 3 दिन के लिए राजधानी भोपाल के पंचमुखी हनुमान और दुर्गा मंदिर में रहेंगी. नई शराब नीति 31 जनवरी को आने वाली है.

- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा आज, कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा.

- बीटिंग द रिट्रीट समारोह शाम 4:30 बजे राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.  राज्यपाल मंगुभाई पटेल कार्यक्रम में होंगे शामिल.

ये भी पढ़ें: गुड़ वाली चाय के शौकीन सावधान! ठंडियों में दूध के साथ इस्तेमाल बेहद खतरनाक, जानें असर

छत्तीसगढ़ के खबरें

- तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का दूसरा दिन आज, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवा प्रतियोगिताओं में ले रहें हिस्सा

- रासुका को लेकर प्रदेश में सियासत गरम है. आज भी इसमें सियास बयानों को दौर जारी रह सकता है.

Trending news