Orchha Ram Raja Mandir: ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय दर्शन देंगे भगवान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2128412

Orchha Ram Raja Mandir: ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय दर्शन देंगे भगवान

Orchha Ram Raja Mandir: बुन्देलखंड की अयोध्या कही जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित भगवान श्री रामराजा सरकार के मंदिर के दर्शन का समय बदल गया है. जानिए अब किस समय होंगे दर्शन

Orchha Ram Raja Mandir: ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय दर्शन देंगे भगवान

Orchha Ram Raja Mandir: बुन्देलखंड की अयोध्या कही जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित भगवान श्री रामराजा सरकार के मंदिर के दर्शन का समय बदल गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर की प्राचीन परंपरा अनुसार भगवान रामराजा सरकार का दरबार सुबह 8 से 12:30 बजे तक एवं शाम 8 बजे से रात 10:30 बजे तक खुलेगा.

जानिए क्या कहा पुजारी ने
पुजारी ने बताया कि मंदिर की परपंरा अनुसार हर वर्ष गर्मी और बारिश के आठ माह फाल्गुन से क्वार महीने (सितम्बर-अक्टूबर के बीच) के शरद पूर्णिमा तक रामराजा सरकार के दरबार खुलने का समय सुबह 8 बजे, बाल भोग आरती दोपहर 12:30 बजे और राज भोग आरती के बाद मंदिर बंद होता है. 

जबकि शाम 8 बजे संध्या आरती व रात 10:30 बजे शयन होती है, और सर्दी के मौसम में शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन पड़वा से दरबार के खुलने का समय बदल कर सुबह 9 बजे बाल भोग आरती के साथ दरबार खुलता है फिर दोपहर 1 बजे राजभोग आरती के बाद बंद होता है, संध्या आरती शाम 7 बजे और 9:30 बजे ब्यारी के बाद सरकार शयन करते हैं.

राम राजा को सलामी देती है पुलिस 
बता दें कि  भगवान राम को ओरछा में राजा के रूप में पूजा जाता है. बतौर राजा उन्हें दिन के चार पहर सलामी भी दी जाती है. यह परम्परा यहां अंग्रेजी शासन काल के पूर्व से चली आ रही है. वर्तमान में यहां एमपी पुलिस सलामी देती है, ओरछा में भगवान राम के अलावा किसी भी वीआईपी को सलामी नहीं दी जाती है.

कहा जाता है कि भगवान श्रीराम के दो निवास खास हैं. भगवान दिनभर ओरछा में रहने के बाद शयन के लिए अयोध्या चले जाते हैं. प्रतिदिन रात में ब्यारी (संध्या) की आरती होने के बाद ज्योति निकलती है. जो कीर्तन मंडली के साथ पास ही पाताली हनुमान मंदिर ले जाई जाती है. मान्यता है कि ज्योति के रूप में भगवान श्रीराम को हनुमान मंदिर ले जाया जाता है. जहां से हनुमान जी शयन के लिए भगवान श्रीराम को अयोध्या ले जाते हैं.

रिपोर्ट - सत्येन्द्र परमार

Trending news