पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रण में बड़ा हादसा, कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा टेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1256601

पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रण में बड़ा हादसा, कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा टेंट

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ( pradeep mishra ) सीहोर (Sehore) स्थित कुबेरेश्वर धाम ( kubereshwar dham ) बड़ा हादसा हो गया है. इसमें एक महिला की मौत की खबर हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रण में बड़ा हादसा, कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा टेंट

सीहोर: अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ( pradeep mishra ) सीहोर (Sehore) स्थित कुबेरेश्वर धाम ( kubereshwar dham ) में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. भोजनशाला का शेड गिरने से कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं. खबर है कि कन्नौज निवासी महिला श्रद्धालु उमा बाई की मौत हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे को  पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्राकृतिक आपदा बताया है.

हजारों की संख्या में थे श्रद्धालु
हादसे के वक्त गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते कुबेरेश्वर धाम में हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु मौजूद थे. अचानक हादसा हो जाने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. भक्तों के ऊपर टेंट गिरने से कई भक्त घायल हुई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची SDRF की टीम बचाव व राहत कार्य में लगी हुई है.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिया ये बयान
हादसे के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ( pradeep mishra ) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह तो प्राकृतिक आपदा है. प्रकृति के आगे किसकी चलती है. हवा के कारण टेंट भक्तों पर गिर गया और यह हादसा हो गया. कुबेरेश्वर धाम के सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं.

गुरुपूर्णिमा के चलते बड़ी संख्या में आए थे श्रद्धालु
बता दें बुधवार को गुरुपूर्णिमा के चलते हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गुरु दीक्षा समारोह में पहुंचे थे. बड़ी संख्या में लोग रात्री विश्राम के लिए कथा स्थल परिसर में रुके हुए थे, लेकिन जब रात करीब साढ़े आठ बजे तेज बर्षा व आंधी चली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजशाला के डोम में चले गए, लेकिन वह डोम तेज वर्षा व हवा के कारण गिर गया. जिससे डोम में मौजूद श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए.

LIVE TV

Trending news