कमलनाथ ने नारी सम्मान रथ किया रवाना, BJP ने कहा- ठगनाथ के झांसे में नहीं आएंगी महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1699836

कमलनाथ ने नारी सम्मान रथ किया रवाना, BJP ने कहा- ठगनाथ के झांसे में नहीं आएंगी महिलाएं

Nari Samman Yojna: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. अब यह रथ पूरे राज्य में घूम-घूमकर  नारी सम्मान योजना का प्रचार करेंगे. इसे लेकर BJP ने तंज कसा है. 

kamalnath

प्रिया पांडे/भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान पर जोरशोर से एक्टिव नजर आ रही हैं. इस कड़ी में MP PCC चीफ कमलनाथ ने भोपाल में  नारी सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब यह रथ प्रदेश भर में घूम-घूमकर नारी सम्मान योजना का प्रचार करेगा. इस योजना के तहत कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और प्रतिमाह 1500 रुपए देने का एलान किया है. 

9 मई को लॉन्च की गई योजना
पूर्व CM कमलनाथ ने 9 मई को नारी सम्मान योजना लॉन्च की थी. उन्होंने महिलाओं से वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिलाओं को हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और प्रतिमाह 1500 रुपए दिया जाएगा. 

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज 
कांग्रेस की इस योजना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. कमलनाथ जी को अब जनता समझ चुकी है. वह लोगों को बार-बार बरगला नहीं सकते. लोगों को भ्रम में नहीं रख सकते. यदि पहली बार हो तो शायद रथ थोड़े चल जाते, लेकिन अब यह ज्यादा दिन चलेंगे. यह कुछ दिन बाद खड़े मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- CM Shivraj Cabinet: MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM शिवराज का एलान, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए

BJP नेता ने कसा तंज
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा कई BJP नेताओं ने भी इस पर तंज कसा है. BJP नेता राकेश शर्मा ने नारी सम्मान योजना को हरी झंडी दिखाने पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की महिलाएं ठगनाथ कि झांसे में आने वाली नहीं हैं. महिलाओं को पता है कि पहले उनके पिता, पति, भाई सबको ठगा गया है, ये कांग्रेस के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं हैं.

हर वार्ड में लगाए जाएंगे शिविर
नारी सम्मान योजना का लाभ प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिले के सभी वार्डों में शिविर लगाएगी. यहां महिलाओं से फॉर्म भरवाया जाएगा. बता दें कि हाल ही में शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत जून से पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे.

Trending news