Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1435497
photoDetails1mpcg

Almonds in Winters: सर्दियों में जरूर करें भीगे हुए बादामों का सेवन, शरीर को मिलेगी घोड़ें जैसी एनर्जी

Almonds Benefits In Winter: सर्दियों के मौसम में अपनी बॉडी को फिट एंड फाइन बनाने के लिए आपको भीगों हुए बदामों का सेवन जरूर करना चाहिए.सुबह-सुबह इसको खाने से आपकी स्किन बहुत ही अच्छी रहती है. साथ ही बादाम मर्दों की फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

हर मौसम में फायदेमंद

1/10
हर मौसम में फायदेमंद

मौसम कोई भी हो ड्राई फूड्स हमेशा हमारी बॉडी के लिए लाभकारी होते हैं क्योंकि इनके सेवन से हमारा शरीर फिट एंड फाइन रहता है. बादाम की बात करें तो ये सबसे बेनिफिशियल ड्राई फूड्स में से एक है और इसका अंदाजा इसकी महंगी कीमत से लगाया जा सकता है

 

पुरुषों के लिए वरदान बादाम

2/10
पुरुषों के लिए वरदान बादाम

बादाम पुरुषों के लिए बहुत लाभदायक होता है. ये एनर्जी, प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्रोत है. बता दें कि जिंक, मैंगनीज और कॉपर का एक प्राकृतिक स्रोत होने के कारण बादाम लिंग के इरेक्शन को बनाए रखने में मदद करता है. ये पुरुषों में स्‍पर्म काउंट भी बढ़ाता है. हम जानते हैं कि जिंक शरीर के प्रमुख अंगों में रक्त के प्रवाह में सुधार करता है. साथ ही बादाम पुरुषों की फर्टिलिटी के लिए लाभदायक है.साथ ही इससे हमारे शरीर को बहुत एर्नजी मिलती है.

 

कोलेस्ट्रॉल लेवल होगा कम

3/10
कोलेस्ट्रॉल लेवल होगा कम

बादाम खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है.

 

स्किन चमकेगी

4/10
स्किन चमकेगी

बादाम आपकी स्किन को जवान और तरोताजा रखता है.

 

हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद

5/10
हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद

विटामिन ई से भरपूर होने के कारण बादाम आपके दिल के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

 

भोजन पचाने में मददगार

6/10
भोजन पचाने में मददगार

फाइबर का बड़ा स्रोत होने के कारण बादाम भोजन को पचाने में आपकी मदद कर सकता है.

 

शरीर रहता है मजबूत

7/10
शरीर रहता है मजबूत

हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए कैल्शियम और मैग्नीशियम बेहद जरूरी है. इसलिए बादाम आपके शरीर को मजबूत रखता है.

 

दिमाग के लिए बादाम फायदेमंद

8/10
दिमाग के लिए बादाम फायदेमंद

बता दें कि दिमाग के लिए तो बादाम बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.इसके सेवन से दिमाग का विकास तेजी से होता है.

 

कैसे करें बादाम का सेवन?

9/10
कैसे करें बादाम का सेवन?

फूड डाइटेशन  श्रुति भारद्वाज के अनुसार बादाम खाने का सबसे तरीका बादाम को पहले भिगोकर, फिर इसे  छीलकर खाना का है.बता दें कि इस तरह से बादाम के पूरे पोषक तत्व मिलते हैं.

 

किस समय करें बादाम का सेवन?

10/10
किस समय करें बादाम का सेवन?

विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में शरीर को पूरे दिन सक्रिय बनाने के लिए आपको नियमित रूप से सुबह खाली पेट चार से पांच भीगे हुए बादाम का सेवन करना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)