Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1361552
photoDetails1mpcg

Zanai Bhosle: आशा भोसले की पोती है बेहद बोल्ड, देती है ऐश्वर्या को भी टक्कर

Granddaughter of Asha Bhosle Zanai Bhosle: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हो रही है.बता दें कि इंटरनेट पर उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

1/7

आशा भोसले ने 1949 में गणपत राव के साथ प्रेम विवाह किया था.हालांकि 11 साल की शादी के बाद यह रिश्ता खत्म हो गया था.बता दें कि इसके बाद आशा भोंसले ने आरडी बर्मन से दूसरी शादी की थी.

2/7

आनंद भोंसले, वर्षा भोंसले और हेमंत भोसले आशा भोसले की पहली शादी के बच्चे हैं. वहीं जनाई भोसले आशा भोसले के बेटे आनंद और उनकी पत्नी अनुजा की बेटी हैं.

3/7

ज़नाई को सिंगिंग और एक्टिंग अभिनय में रुचि है.आशा भोंसले ख्वाहिश है कि ज़नाई एक्ट्रेस बने

4/7

जनाई ने महज 14 साल की उम्र में भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड (6 पैक बैंड) के लिए गाना गाया था और इसी से वह सुर्खियों में आईं थीं.

5/7

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जनाई भोसले के 45.2 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं वो 552 इंस्टा अकाउंट को फॅालो करती हैं. बता दें कि अब तक वो 232 पोस्ट कर चुकी हैं.

 

6/7

जनाई का एक YouTube चैनल भी है और उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान ये चैनल शुरू किया था. 

7/7

जनाई का एक गाना यूट्यूब पर है, जिसे उन्होंने श्री श्री रविशंकर को समर्पित किया है.