नहर में गिरी 20 लोगों से भरी पिकअप, जगराता में जा रही थी पार्टी, 2 बच्चे लापता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2466494

नहर में गिरी 20 लोगों से भरी पिकअप, जगराता में जा रही थी पार्टी, 2 बच्चे लापता

Chhattisgarh news- ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा. जगराता पार्टी के लोगों से भरी पिकअप नहर में गिर गई. पिकअप सवार 18 लोगों को नहर से बाहर निकाला गया. जबकि पिकअप सवार 2 बच्चे लापता हैं. 

नहर में गिरी 20 लोगों से भरी पिकअप, जगराता में जा रही थी पार्टी, 2 बच्चे लापता

Chhattisgarh news- नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव बरपाली के पास लोगों से भर पिकअप बड़ी नहर में गिरकर डूब गई. पिकअप में 20 लोग सवार थे.ड्राइवर के नशे में होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और रेसक्यू टीम ने तुरंत पहुंचकर मोर्चा संभाला, ग्रामीणों की मदद से नहर में गिरे 18 लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया है. वहीं 2 बच्चे अभी भी लापता हैं. 

जगराता कार्यक्रम देने जा रहे थे सभी
 सभी पिकअप सवार बैलाचुआ गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग जगराता कार्यक्रम देने सलीहाभांठा दुर्गा पंडाल जा रहे थे. पिकअप चालक नशे में था जिसकी लापरवाही के चलते हादसा हुआ. दोनों लापता बच्चों में पिकअप चालक का 6 साल का बच्चा इंद्रा और गांव का ही 6 साल का अशोक जायसवाल लापता है. दोनों की खोजबीन जारी है.

नहर का पानी किया जा रहा है बंद 
पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी गई. बताया जा रहा है कि कलेक्टर से चर्चा के बाद महोदय नहर का पानी बंद किया जा रहा है.

Trending news