mp news-टीकमगढ़ में झूला झूलते समय 15 साल की लड़की के बाल बेयरिंग में फंस गए. जिससे उसके सिर के सारे बाल चमड़ी समेत अलग हो गए. बच्ची को परिजनों ने झांसी में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में 15 साल की लड़की को झूले का लुत्फ उठाना भारी पड़ गया. झूला झूलने के दौरान लड़की बेयरिंग की चपेट में आ गई, जिसमें उसकी चोटी फंस गई. अचानक हुए इस हादसे में उसके सिर के सारे बाल सिर से अलग हो गए. बच्ची की खून से सनी खोपड़ी को देखकर वहां मौजूद लोंगों की रूंह कांप गई.
गंभीर हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे झांसी रैफर किया गया.
झूला झूलते समय हुआ हादसा
हादसा दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव का है, जहां प्राचीन बगराज माता मंदिर में 6 दिन से सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन चल रहा है. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ मेले में गई थी. मेले में वह चार पालकी वाला झूला हाथ से घुमाने वाला था. झूले के बैठने के दौरान उसके बाल खुले थे. जैसे ही ऑपरेटन ने झूला घुमाया तो लड़की के बाल उसमें फंस गए और की चमड़ी सहित उखड़ गए.
सिर पर आए 42 टांके
हादसे के तुरंत बाद लड़की को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथिमक उपचार के बाद उसे झांसी रैफर किया गया. परिजनों ने झांसी में लड़की को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसके सिर में 42 टांके लगाए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि तेजी से झटका लगने के कारण स्किन सहित बाल उखड़ गए.
झूले वाले का भी पैर टूटा
जानकारी के अनुसार मेले में बबीना के रहने वाले युवक ने हाथ से चलने वाला चार पालकी वाला झूला लगाया था. जैसे ही हादसा हुआ तो झूले वाले तुरंत चढ़कर झूला रोका, इस दौरान उसका भी पैर टूटा गया. झूले वाले को भी झांसी रैफर किया गया. वहीं बच्ची की हालत में खतरे से बाहर बताई जा रही है.