देशभर में 1 जुलाई से देशभर में अमानक स्तर के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका असर इंदौर में भी देखने को मिल रहा है. खानपान के शौकीनों के शहर इंदौर में नगर पालिका निगम ने अमानक स्तर के प्लास्टिक पर 1 जुलाई से बैन लगा दिया है. इससे बाजार में मिली जिली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Trending Photos
शताब्दी शर्मा/इंदौर: पूरे देश के साथ ही इंदौर शहर में भी 1 जुलाई से अमानक स्तर की प्लास्टिक का यूज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि शहर में पहले से ही पालीथीन के खिलाफ जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अब केंद्र से आदेश के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध पर जोर दिया जाना है. इसके लिए इंदौर जिला और निगम प्रशासन ने तैयारी कर ली है. शहर में इसके लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा.
निगमायुक्त ने बताया प्लान
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पहले क्रेता विक्रेता को वर्कशॉप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. इसके बाद भी नहीं मानने वाले व्यवसाइयों और दुकानों पर चलानी करवाई की जाएगी. सिंगल यूज प्लास्टिक को फूड सर्विंग सिस्टम से प्रतिबंधित किया गया है.
जनता में खुशी, व्यापारियों को मलाल
करीब 23 मार्केट में इंदौर के प्लास्टिक बैन की मुहिम चलाई गई थी, लेकिन अब इंदौर को प्लास्टिक फ्री करने का टारगेट भी जनता के जिम्मे है. ऐसे में अब व्यापारियों ने स्टील, ग्लास, और मिट्टी के बर्तन का सहारा लेकर ग्राहकों को व्यंजन परोसना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बदलाव से जनता में खुशी है तो कई व्यापारियों को मलाल है के नई व्यवस्था बर्तनों को साफ करने का सर दर्द भी है.
चुनाव के कारण रुका था अभियान
अभी तक चुनाव के चलते नगर निगम अमानक स्तर की पॉलिथीन को लेकर कड़े प्रतिबंध लागू नहीं कर सका. अब नगर निगम ने अमानक प्लास्टिक, ziro प्लास्टिक, प्लास्टिक फ्री इंदौर के लिए अभियान की तैयारियां पूरी कर ली है. फिलहाल निगम इसको लेकर सामझाइश देगा इसके बाद चलानी कार्रवाई की जाएगी.
वेटिंग लिस्ट में रेलवे
इंदौर के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि अमानक प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर बोर्ड के आदेश आए हैं. हालांकि इंदौर रेलवे की ओर से भी बोर्ड को बताया गया है कि कुल्हड़ में चाय बेचना स्टॉल संचालकों को महंगा पड़ रहा है. साथ ही इसकी आपूर्ती भी नहीं हो पा रही है. इसके विकल्प की खोज की जा रही है. जल्द ही स्टाल संचालकों की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.
इंदौर को प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है, जिसमे व्यापारियों को प्लास्टिक के ऑप्शन में नई व्यवस्था जुटाने डिस्पोजल का यूज न करने की टीस है तो दूसरी तरफ बर्तनों को साफ स्वच्छ परोसने की चुनौती भी. भगवान समान ग्राहक की नाराजगी को झेलने वाले दुकानदार इन दिनों निगम की आगामी चलानी करवाई डरे हुए हैं. वहीं इंदौरी लोग प्लास्टिक बैन के निर्णय से खुश हैं.
LIVE TV