इधर PM मोदी ने किया कमलापति स्टेशन का लोकार्पण, उधर बदल गया ये कोड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1028199

इधर PM मोदी ने किया कमलापति स्टेशन का लोकार्पण, उधर बदल गया ये कोड

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम रानी कमलापति (Rani kamlapati) के नाम पर कर दिया गया है.

पीएम मोदी

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम रानी कमलापति (Rani kamlapati) के नाम पर कर दिया गया है. सोमवार को पीएम मोदी भोपाल पहुंचे और उन्होंने वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति (नया नाम) का लोकार्पण किया. इस दौरान गूगल पर लोगों पर कई लोगों के मन में स्टेशन को लेकर ही कई सवाल आए. जैसे स्टेशन कोड क्या है? स्टेशन का नाम कैसे बदला आदि. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पीएम मोदी ने एक रिमोर्ट की बटन दबाते ही एक झटके में सब कुछ बदल दिया...

PM Modi Live: रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण

बता दें कि रानी कमलापति 18वीं सदी के गोंड साम्राज्य की शासिका थीं. गोंड समुदाय देश के सबसे बड़े आदिवासी समुदायों में से एक है और इनकी जनसंख्या मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और ओडिशा में रहती है. महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जयंती 15 नवंबर के मौके पर रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया गया

रानी कमलापति स्टेशन का कोड क्या है? 
दरअसल रेलवे स्टेशन को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ओन करता है. ये भारतीय रेलवे मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड RKMP कर दिया गया है. हालांकि नए नाम से टिकट मिलने में अभी समय लगेगा. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इसके लिए अभी सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है. इसमें एक हफ्ते का समय लग सकता है. 

रेलवे स्टेशन का नाम कैसे बदल सकते हैं? 
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इलाहबाद रेलवे स्टेशन को प्रयागराज किया गया था, वहीं मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया गया. भारतीय रेलवे स्टेशन इन स्टेशनों की देखरेख करता है, लेकिन वो नाम बदलने की भूमिका कभी नहीं निभाता है. रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का अधिकार राज्य सरकारों के पास ही है. राज्य सरकार प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजता है, फिर रेल मंत्रालय उस पर फैसला लेते हैं.

भोपाल पहुंचकर आदिवासी रंग में रंगे पीएम मोदी, CM शिवराज ने पहनाई पारंपरिक पगड़ी, देखिए तस्वीरें

बदले हुए हबीबगंज में अब क्या है खास
- हबीबगंज स्टेशन की सबसे खास बात है कि ये पूरा सौर ऊर्चा से चलेगा.  केंद्र सरकार ने रेल विभाग को निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी स्टेशनों को सौर ऊर्जा से लैस किया जा रहा है.
- रीडेवलपमेंट बाद हबीबगंज में सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाओं का जो मापदंड दिया है, वो देश में और किसी रेलवे स्टेशन में नहीं है.
- स्टेशन की एंट्री और एग्जिट को एकदम अलग रखा गया है.  
- स्टेशन को दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.  रैंप, लिफ्ट, टॉयलेट, पानी के नल, पार्किंग एरिया सभी को दिव्यांगों के हिसाब से बनाया गया है.
- रेलवे स्टेशन पर  1100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है
- सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए हैं. कंट्रोल रूम से पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर नजर रखी जा सकती है. आग बुझाने के लिए सीएफसी से मुक्त एचवीएसी, अग्निशामक और सप्रेसन सिस्टम लगाया है.
- पूरे स्टेशन परिसर में LED लगे हैं, जो ट्रेन की आवाजाही की जानकारी देगा. 
- टिकट काउंटर को आधुनिक बनाया है, ताकि आराम से टिकट लिया जा सके. 
- स्टेशन पर यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट, एसी रूम, एसी लाउंज और सुविधासंपन्न रिटायरिंग रूम बनाए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news