धार्मिक जुलूसों में अब नहीं बजेगी फूहड़ता! पुलिस ने लगाई लगाम, DJ संचालकों को दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2426385

धार्मिक जुलूसों में अब नहीं बजेगी फूहड़ता! पुलिस ने लगाई लगाम, DJ संचालकों को दिए निर्देश

MP News: पुलिस ने धार्मिक जुलूसों में भड़काऊ गाने बजाने पर रोक लगा दी है. डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

धार्मिक जुलूसों में अब नहीं बजेगी फूहड़ता! पुलिस ने लगाई लगाम, DJ संचालकों को दिए निर्देश

Madhya Pradesh News In Hindi: एमपी में धार्मिक जुलूसों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस ने डीजे संचालकों को धार्मिक जुलूसों में आपत्तिजनक गाने न बजाने की हिदायत दी है. इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस का मानना ​​है कि इन उपायों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने से रोका जा सकेगा और शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: भोपाल में आज होगी बिजली कटौती; इन इलाकों में आज इतने घंटे नहीं आएगी लाइट

 पुलिस ने DJ संचालकों को दिए निर्देश
दरअसल गणेश उत्सव, ईद, अनंत चतुर्दशी जैसे त्योहारों पर लोग रास्ते में डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाकर हुड़दंग मचाते थे. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने डीजे संचालकों को निर्देश दिए हैं. पुलिस ने कहा कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने नहीं बजाए जाने चाहिए. जारी निर्देश के मुताबिक धार्मिक जुलूसों में भड़काऊ गाने नहीं बजाए जाएंगे. सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक चीजें पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी अफवाह का तुरंत खंडन करें और आम जनता को तथ्यों के साथ सही जानकारी दें.

यह भी पढ़ें: बल्ला कांड के फैसले पर सियासत! पटवारी ने विजयवर्गीय को लेकर उठाए सवाल

धार्मिक जुलूसों के लिए ये हैं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • डीजे संचालकों को निर्देश दें कि वे डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाएं.
  • शराब की दुकानें निर्धारित समय पर खुलें और बंद हों.
  • असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए.
  • अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अन्य विभागों से समन्वय बनाए रखा जाए.
  • मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
  • पिछले वर्षों में जिन जगहों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं या विवाद उत्पन्न हुए हैं, उन पर नजर रखी जाए.
  • शोभा यात्रा और विसर्जन यात्रा के मार्गों को चिह्नित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
  • वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जानी चाहिए.

रिपोर्ट- अनिल नागर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news