Pre Monsoon in MP: इन जिलों में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1195680

Pre Monsoon in MP: इन जिलों में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज बुधवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछार के साथ धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है.

Pre Monsoon in MP: इन जिलों में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

Pre Monsoon in MP: प्री-मानसून एक्टिवेट होने के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज बुधवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछार के साथ धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहली बार मई के महीने के महीने में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है.

Gold Price Today: सोना हो गया इतना महंगा, जानिए 10 ग्राम सोने का ताजा भाव

दरअसल प्रदेश का मिजाज बीते दो दिन में हुए मौसम में बदलाव के चलते देखा जा रहा है, जिससे गर्मी के तेवर नरम पड़ गए. इसके अलावा सीधी और शाजापुर में ही पारा 41 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. वहीं भोपाल में अधिकतम तापमान 39 के नीचे और इंदौर में 38 के नीचे दर्ज किया गया है.

आज इन शहरों में मंगलवार को आंधी-पानी का अलर्ट
 मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर तक भोपाल, शाजापुर, देवास, आगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, मंदसौर, अशोकनगर, सीधी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर और जबलपुर में कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

अगले तीन दिन भीगेंगे ये शहर
उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और बैतूल में अगले तीन दिन तक बारिश होते रहने की संभावना है.

Trending news