Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! नरसिंहपुर-करेली के बीच मालगाड़ी हुई डिरेल, ये गाड़ियां हुईं रिशेड्यूल
Advertisement

Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! नरसिंहपुर-करेली के बीच मालगाड़ी हुई डिरेल, ये गाड़ियां हुईं रिशेड्यूल

Rail News: नरसिंहपुर-करेली के बीच रविवार को  उप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया, जिस कराण कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रविवार को वंदे भारत और जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चलेंगी. जानें अपडेट- 

 

Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! नरसिंहपुर-करेली के बीच मालगाड़ी हुई डिरेल, ये गाड़ियां हुईं रिशेड्यूल

Railway News: प्रिया पांडे/भोपाल: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. रविवार को नरसिंहपुर-करेली के मध्य उप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया, जिस कारण आज यातायात प्रभावित रहेगा. जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. साथ ही कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है. मालगाड़ी के गार्ड सुरक्षित हैं. रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम ऑफिसर मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. फिलहाल, डिब्बे को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है.

हालांकि, डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है. रेलवे ने रविवार को  जबलपुर से प्रस्थान करने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस को 2 घंटे रिशेड्यूल किया है. जानें नई टाइमिंग- 

दो ट्रेन हुईं रिशेड्यूल 
भारतीय रेलवे जबलपुर मंडल ने रविवार को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस और 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया  है. 

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में होने लगे हैं मच्छर, जानें डेंगू-मलेरिया से बचने के उपाय

 

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
- दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी
- रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी
-  पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाई जाएगी
-  छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर चलाई जाएगी

Indian Railway: 10 मिनट तक ट्रेन में नहीं पहुंचने पर टिकट होगा रद्द!
भारतीय रेलवे से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. इसी कारण इससे जुड़े हर बदलाव से आम आदमी पर बड़ा असर पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छुटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है तो उसकी टिकट रद्द हो सकती है.

 

Trending news