सांसद के सवाल ने BJP को घुमाया! बोले- रानी कमलापति की मुस्लिम राजा से शादी हुई तो वह कैसे हिंदू हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1036493

सांसद के सवाल ने BJP को घुमाया! बोले- रानी कमलापति की मुस्लिम राजा से शादी हुई तो वह कैसे हिंदू हैं?

सांसद ने कहा कि रानी कमलापति (Rani Kamlapati) ने पहले मुसलमान नायक को दोस्त बनाया और फिर जब लव अफेयर हो गया तो रानी कमलापति ने जल समाधि ले ली थी. 

फाइल फोटो

संजय लोहानी/रीवाः राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने शनिवार को रीवा में राजनिवास विश्राम गृह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सांसद ने सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भाजपा सरकार की नाम बदलने की राजनीति को निशाने पर लेते हुए सांसद राजमणि ने तीखे सवाल पूछे. सांसद ने कहा कि रानी कमलापति की शादी जब मुस्लिम राजा से हुई तो वह कैसे हिंदू हैं और कहां आदिवासी रह गईं? मोदी पहले ये बताएं कि कमलापति प्योर हिंदू हैं या फिर प्योर मुसलमान?

बता दें कि बीते दिनों ही भाजपा सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अंतिम गोंड रानी रानी कमलापति के नाम पर किया है. राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है. उन्होंने बिरसा मुंडा और टंट्या भील की जयंती कभी नहीं मनाई थी लेकिन अब आदिवासियों के नाम पर वोट के लिए राजनीति कर रहे हैं. सांसद यहीं नहीं रुके और रानी के मुस्लिम दोस्त का जिक्र भी कर दिया. उन्होंने कहा कि रानी कमलापति (Rani Kamlapati) ने पहले मुसलमान नायक को दोस्त बनाया और फिर जब लव अफेयर हो गया तो रानी कमलापति ने जल समाधि ले ली थी. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा, वोट के लिए हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है. इनकी नियत में खोट है. दरअसल भाजपा ने जो वादे जनता से किए थे, वो उन्हें पूरा नहीं कर पाए और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कृषि कानूनों को लेकर सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा पहले जबरन कृषि कानून लाए गए, जिनके खिलाफ पिछले एक साल से आंदोलन चल रहा था, जब सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी तो आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी, आंदोलनजीवी कहा. बाद में स्वीकार किया कि शायद हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई! 

Trending news