उफनती नदी में बही कार, लोगों ने ऐसे बचाई ड्राइवर की जान, सामने आया खौफनाक Video
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh989506

उफनती नदी में बही कार, लोगों ने ऐसे बचाई ड्राइवर की जान, सामने आया खौफनाक Video

शिवपुर में कुड़ेल नदी में एक कार बहाव के चलते बह गई. चालक ने शोर मचाया, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया.

कार चालक पानी में बह रहा था

रतलाम/चंद्रशेखर सोलंकीः मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से भयंकर बारिश हो रही है. रतलाम जिले में भी रविवार देर रात को भारी बारिश देखने को मिली. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं शिवपुर में कुड़ेल नदी में एक कार बहाव के चलते बह गई. चालक ने शोर मचाया, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया.

नदी में फेंकी रस्सी
देर रात से हो रही बारिश से कुड़ेल नदी उफान पर आ गई. थोड़े पानी में एक कार चालक अपनी गाड़ी पार कर रहा था, तभी पानी का बहाव बढ़ गया. बहाव के चलते चालक कार समेत पानी में बह गया. लोगों ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया, चालक किसी तरह कार से कूद गया. चालक को डूबता देख, वहां मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी फेंकी.

यह भी पढ़ेंः- लकड़ी काटने गई नाबालिग को दी धमकी- पत्थर से कर देगा हत्या, फिर झाड़ियों में लूटी अस्मत

वीडियो भी आया सामने
रस्सी का सहारा लेकर चालक तेज बहाव में बहने से बच गया. कार तो नदी में बह गई, लेकिन ग्राणीणों की मदद से कार चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. कार चालक का नाम गौरव बताया गया है. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

यह भी पढ़ेंः- कोरोना ने खत्म किया परिवार! कोविड से हुई थी पति की मौत, डिप्रेशन के चलते पत्नी ने लगाई फांसी

WATCH LIVE TV

Trending news