MP News: सुंदर पत्नी के चरित्र पर था फौजी पति को संदेह, अफेयर के शक में लगा दी आग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1478666

MP News: सुंदर पत्नी के चरित्र पर था फौजी पति को संदेह, अफेयर के शक में लगा दी आग

Rewa Crime News: रीवा में एक फौजी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी के चलते बीते रात उसने दर्दनाक कदम उठाकर पत्नी को आग के हवाले कर दिया.

Rewa Crime News

रीवा/अजय मिश्रा: शहर के चोरहाटा थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां छुट्टी में घर आए एक फौजी पति ने अपनी पत्नी को ही आग के हवाले कर दिया. फौजी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. वह सुंदर थी तो उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी से चक्कर है. इस बात को लेकर विवाद होता ही रहता था.पत्नी को बीती रात फौजी पति ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना में पत्नी के साथ पति के भी जलने की जानकारी सामने आई है.

पति आए दिन करता था परेशान
दरअसल, दिल को दहला देने वाली यह घटना चोरहाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदानी मोहल्ले की बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक मैदानी में रहने वाली खुशबू मिश्रा को उसके पति संजय मिश्रा ने आग के हवाले कर दिया.खुशबू की शादी संजय से 9 वर्ष पूर्व हुई थी.खुशबू की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसका पति संजय उसे परेशान करता था और आए दिन मारपीट करता था. उसे भगाता था और दूसरी शादी के लिए कहता था. मारपीट करने, घर से निकालने की बात को लेकर महिला ने कई बार शिकायत भी थाने में की थी, लेकिन परिवार जन उसे समझा कर शांत करा देते थे.

 

बीती रात पति ने पत्नी को कर दिया आग के हवाले 
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर परिजन पहुंचे और खुशबू को अस्पताल लेकर आए और उसे जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.जहां खुशबू की हालत गंभीर है.बताया गया कि फौजी पति आए दिन, शराब पीकर मारपीट करता रहता था.

MP News: चंबल में माफिया बेखौफ! कार्रवाई करने पहुंची टीम पर ही कर दिया पथराव

तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी: पुलिस अधीक्षक
वहीं, इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे एवं पीड़िता के परिजनों से बात की. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा. इन्हीं तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Trending news