Sagittarius Monthly Horoscope November 2022: आज से नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई अन्य ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं. आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं कि नवंबर का महीना धनु राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
Trending Photos
धनु राशि का राशिफल- (Sagittarius Monthly Horoscope November 2022) नवंबर महीने की शुरुआत धनु राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. माह की शुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आय के स्रोत में कमी हो सकती है. इस महीने शैक्षणिक कार्यों में व्यवधान आ सकता है. खर्चों में हुई वृद्धि से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. माह के मध्य में स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस महीने कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से सतर्क रहें. वाद-विवाद से बचें. ऑफिस में कार्य को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद हो सकता है. गुप्त शत्रु आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इस महीने आपको धैर्य रखने की जरुरत है. माह के अंत तक धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा.
पहला सप्ताह- नवंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको सूझबूझ कर कार्य लें. व्यवसाय में किया गया निवेश नुकसानदायक हो सकता है. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है.
दूसरा सप्ताह- यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. कारोबार में सामान्य लाभ होगा. नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. खानपान पर ध्यान दें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते है.
तीसरा सप्ताह- नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. गुप्त शत्रु आपके कार्यों में अड़ंगा डाल सकते हैं. प्रेम प्रसंग से जुड़े लोगों को बहुत सोच-समझकर चलने की जरुरत है. विवाद उत्पन्न हो सकते हैं.
चौथा सप्ताह- इस समय लव लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस समय आपकी सारी समस्याओं का निजात मिल सकता है. जोखिम भरे कार्यों से बचने की कोशिश करें. कंपटीटर से कड़ा मुकाबला हो सकता है.
उपाय- नियमित केले के पेड़ में जल दें. साथ ही गुरुवार के दिन विष्णुसहस्त्र नाम स्त्रोत का पाठ करें.
ये भी पढ़ेंः Scorpio Monthly Horoscope: नवंबर में वृश्चिक राशि वालों का बिगड़ सकता है बजट, जानिए मासिक राशिफल
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)