MP में BJP कल से चलाएगी राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा अभियान! बनाया मास्टर प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1074895

MP में BJP कल से चलाएगी राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा अभियान! बनाया मास्टर प्लान

कुशाभाऊ ठाकरे (kushabhau thakare) जन्मशताब्दी वर्ष समारोह पर 16 जनवरी को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी. इसमें संगठन को मजबूती देने के लिए मास्टर प्लान तैयार हुआ है.

MP में BJP कल से चलाएगी राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा अभियान! बनाया मास्टर प्लान

भोपाल: कुशाभाऊ ठाकरे (kushabhau thakare) जन्म शताब्दी वर्ष पर बीजेपी 20 जनवरी से बूथ विस्तारक योजना (booth vistarak yojana) चालू कर रही है. इसमें 30 जनवरी तक मध्य प्रदेश के 65 हजार बूथों पर बूथ विस्तारकों को भेजा जाएगा. राजनीतिक इतिहास में बीजेपी इसे सबसे बड़ा अभियान बता रही है.

डिजिटल होगी जानकारी
अभियान के लिए इंदौर और भोपाल के कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. बूथ विस्तारक (booth vistarak) बूथों पर प्रवास कर केंद्र की जानकारी एकत्रित करेंगे. उनके साथ रहने वाले आईटी संचालक इसे संगठन एप (sangathan app) में अपलोड करेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गय है, जहां से कार्यकर्ताओं को जरूरी टेक्निकल सपोर्ट दिया जाएगा.

बैठक में बना था मास्टर प्लान
कुशाभाऊ ठाकरे (kushabhau thakare) जन्मशताब्दी वर्ष समारोह पर 16 जनवरी को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी. इसमें संगठन को मजबूती देने के लिए मास्टर प्लान तैयार हुआ था. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में निर्णय हुआ था कि पार्टी बूथ विस्तारक योजना (booth vistarak yojana) चलाएगी. ताकि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिले.

ये भी पढ़ें: मिशन-2023 के को लेकर एक्शन मोड पर MP Congress,चलाया जाएगा यह अहम अभियान

10 घंटे यानी इन 10 दिनों में 100 घंटे काम 
बूथ विस्तारक योजना के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 10 घंटे यानी इन 10 दिनों में 100 घंटे का श्रम करना होगा. इस दौरान 9 हजार शक्ति केंद्रों पर करीब 20 हजारा विस्तारक पहुंचेंगे. खास बात यह है कि विस्तारक की भूमिका सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्रियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे. जिन्हें बूथ विस्तारक की जिम्मेदारी दी  जाएगी.

10 दिन में 65 हजार बूथ
बूथ विस्तारक योजना (booth vistarak yojana) के तहत 10 दिन में 65 हजार बूथों तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष है. दो दिन पहले हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि इस दौरान पार्टी के कामकाज के लिए आवश्यक समर्पण निधि एकत्रित करने का अभियान भी तेजी से चलाया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news