snake news: घास काटते समय एक युवक के हाथों में सांप लिपट गया तो उसके होश उड़ गए. जब सांप का फंदा नहीं खुला तो 10 किलोमीटर का सफर कर वह सर्पमित्र के पास पहुंचा. वहां सर्पमित्र ने उसके हाथ से लिपटे सांप को अलग किया, तब कहीं जाकर युवक की जान में जान आई.
Trending Photos
सचिन गुप्ता/ छिन्दवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से अजीब मामला सामने आया जहां एक युवक के हाथ से सांप लिपट गया. सांप ने 10 किमी तक युवक का पीछा नहीं छोड़ा. सांप को अपने हाथ में लेकर युवक ने मुंह दबाया और फिर अपने हाथ पर एक कपड़ा बंधवाया. फिर उसी हालत में बाइक पर बैठकर 10 दूर सर्प मित्र के पास पहुंचा. रास्ते भर युवक ने सांप का मुंह दबाकर रखा. उसके बाद जब सर्पमित्र ने सांप को उसके हाथ से हाथ हटाया तब जाकर युवक की जान में जान आई.
क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में एक किसान के साथ बड़ा हादसा हुआ. किसान खेत में काम कर रहा था, इस दौरान उसके साथ हादसा हुआ है जिसके बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. हादसे के बाद लोगों में डर भी बना हुआ है.
किसान ने सांप को किया छुड़ाने का प्रयास
पांढुर्णा में किसान खेत से घास काट रहा था. इस दौरान एक धामन प्रजाति का सर्प किसान के हाथ में चारों ओर लिपट गया. किसान ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह निकल नहीं पाया.
बड़ी मुश्किल से बची जान
किसी तरह युवक 10 किमी का सफर तय कर सर्प मित्र के पास पहुंचा जिसके बाद उसके जान बचाई. किसान अभी स्वस्थ और सुरक्षित बताया जा रहा है. धामन प्रजाति का सांप होने के कारण युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
सांप का एक मामला ऐसा भी
अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला यूपी के हाथरस से सामने आया था जहां एक युवक को सांप ने काट लिया था. डॉक्टर ने जब उससे पूछा कि कौन से सांप ने काटा तो उसने डॉक्टर को जबाव दिया कि आप ही देख लो साहब. दरअसल, वह प्लास्टिक का पॅालीथिन में सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था.
इसरो में देश के लिए रिसर्च करेगी 11वीं की छात्रा रितिका, पिता चलाते हैं साइकिल की दुकान