Satna Lok Sabha Chunav Result 2024: सतना लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग हो गई है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले सतना सीट के पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Satna Lok Sabha Chunav Result: सतना। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले 4 चरणों के मतदान में दूसरे चरण के लिए 6 सीटों में 26 अप्रैल, दिन शुक्रवार को वोटिंग हुई. राज्य में कुल 58 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. इस चरण में सतना सीट भी शामिल रही. यहां की जनता ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए लगभग 61% मदतान किया. यहां से भाजपा ने गणेश सिंह को और कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाह को मैदान में उतारा था. इनके भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है. अब परिणाम सबसे के सामने 4 जून को आएंगे. इससे पहले आइये जानते हैं इस सीट के पुराने रिजल्ट, समीकरण और इतिहास.
कौन-कौन है प्रत्याशी?
सतना से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधानसभा के प्रत्याशियों को फिर से मैदान में उतारा है. बीजेपी की टिकट से यहां वर्तमान सांसद और विधानसभा चुनाव हार चुके गणेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस को मोर्चा चार बार के सांसद को विधानसभा का चुनाव हराने वाले सिद्धार्थ कुशवाहा मैदान में है. इलाके में काफी प्रभाव रखने वाली BSP ने ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
पिछले रिजल्ट
साल 1984 से लेकर अब तक सतना लोकसभा सीट पर 7 बार बीजेपी, 4 बार कांग्रेस, 1 बार बसपा और 1 बार जनसंघ ने जीत दर्ज की है. 2004 से लगातार यानी 20 सालों से बीजेपी गणेश सिंह सांसद बनते आए हैं. हालांकि, इस बार उन्हें विधानसभा में उतारा गया लेकिन, वो हार गए.
2019 लोकसभा चुनाव
बीजेपी के गणेश सिंह को 588753 यानी 52.87 फीसदी और कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी को 357280 यानी 32.08 फीसदी वोट मिले.
2014 लोकसभा चुनाव
बीजेपी के गणेश सिंह को कड़ी टक्कर मिली. इस साल बीजेपी- 375288 यानी 46.78 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस के अजय सिंह 366600 यानी 40.71 फीसदी वोट पाए.
विधानसभा वार स्थिति
क्या है सीट का गणित
सतना में 2019 के अनुसार, कुल वोटरों की संख्या 1575064 है. इनमें 832396 पुरुष और 742635 महिला मतदाता हैं. जबकि, 33 वोट अन्य वर्ग के हैं. 2019 में यहां 70.71 वोट फीसदी वोट पड़े. वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां 73.79 फीसदी वोटिंग हुई थी. परिणामों में 7 में 5 सीटें भाजपा के कब्जे में गईं थी. अब देखना होगा लोकसभा चुनाव में मतदाता क्या करते हैं.