Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्‍शन, जानें महत्वपूर्ण फैसले
Advertisement

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्‍शन, जानें महत्वपूर्ण फैसले

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्रीमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसके बाद कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई.

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्‍शन, जानें महत्वपूर्ण फैसले

Shivraj Cabinet meeting: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्रीमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसके बाद कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों जानकारी दी है.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- चुनावी साल में सरकार ने श्री राम वन गमन पथ के निर्माण को लेकर श्री रामचंद्र पथ गमन वन न्यास स्थापना और गठन को शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी.
- दतिया की हवाई पट्टी को उड़ान योजना के तहत राज्य शासन की ओर से भारतीय विमान विभाग को विकसित एवं संचालन के प्रस्ताव भेजा जाएगा. दतिया से खजुराहो,दतिया से भोपाल विमान सेवा शुरू होगी.
- सागर मेडिकल कॉलेज की MBBS 100 सीट्स को बढ़ाकर 250 सीट्स करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

- नगरपालिका नगरीय विकास विभाग में नगर पालिका ई-पोर्टल के संचालन के संबंध में लिया गया निर्णय 24 नागरिक सेवाएं संचालित होगी. 200 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है.
- मल्हारगढ़ और सागर में जैसीनगर SDM कार्यालय के साथ नवीन पद स्वीकृत को मंजूरी मिली है.
- सीहोर में नई तहसील दोराहा बनाने को मिली मंजूरी. इसमें 41 पटवारी हल्के शामिल होंगे.

- हर विकास खंड दो FPO होंगे...कृषि विभाग में नई FPO पॉलिसी स्वीकृत.
- प्रदेश के अभावग्रस्त कलाकारों को वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर 5000 दिए जाने का फैसला लिया गया.

 

Trending news