CM Shivraj Birthday: जब भाषण देते वक्त सीएम शिवराज हुए थे नर्वस, जन्मदिन पर जानिए उनका बेहद दिलचस्प किस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1596381

CM Shivraj Birthday: जब भाषण देते वक्त सीएम शिवराज हुए थे नर्वस, जन्मदिन पर जानिए उनका बेहद दिलचस्प किस्सा

Shivraj Singh Chouhan Birthday 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान आज 64 साल के हो गए हैं. आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनका एक बेहद दिलचस्प किस्सा.

Shivraj Singh Chouhan Birthday

Shivraj Singh Chouhan Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh) और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है और वह 64 साल के हो गए हैं. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहने के पहले वह देश की संसद में भी कई बार पहुंच चुके हैं तो चलिए मुख्यमंत्री शिवराज के जन्मदिन के अवसर पर हम उनका एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा बताते हैं...

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज की गिनती उन नेताओं में होती है. जिनकी भाषणकला बहुत अच्छी है. आपने देखा होगा कि शिवराज सिंह चौहान कितने अच्छे वक्ता हैं. हालांकि, जब शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जिंदगी का पहला भाषण दिया था तो जिस तरह से आज शिवराज सिंह चौहान भाषण देते हैं. उस तरह का भाषण नहीं दे पाए थे और वो बहुत ज्यादा नर्वस हुए थे.

Mauganj District: मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला, सीएम शिवराज ने की घोषणा 

सीएम शिवराज की बंध गई थी घिग्घी 
दरअसल, एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया था कि दसवीं कक्षा में साहित्य के लिए चुनाव लड़ते समय वो पहली बार मंच में गए थे और इसको लेकर तैयारियों भी बहुत की थी. हालांकि, मंच में छात्रों को देखकर और उन  छात्रों से नजरें मिलाने के बाद वो भाषण देते समय नर्वस हो गए थे और जल्द- जल्द से अपना भाषण खत्म करके मंच से उतर गए थे.उन्होंने बताया था कि उनकी घिग्घी बंध गई थी. यानी वो भो नर्वस हो गए थे.

हालांकि, उसी इंटरव्यू उन्होंने बताया था कि जब वो  11वीं कक्षा में पहुंचे तो इसके बाद उन्होंने तय किया कि वो साहित्य का नहीं सीधे प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ेगें. जिसके बाद उस साल मंच पर पर शिवराज सिंह चौहान ने इतना शानदार भाषण दिया था कि छात्रों को उनका भाषण बहुत पसंद आया और उन्हें कुल 1,100 वोटों में से उस चुनाव में एक हजार वोट मिले थे.

Trending news