Shahdol Rail Accident Update: सिंहपुर रेल हादसे से 17 ट्रेन प्रभावित, 14 गाड़ियां रद्द, कुछ के बदले रूट; देखें लिस्ट
Advertisement

Shahdol Rail Accident Update: सिंहपुर रेल हादसे से 17 ट्रेन प्रभावित, 14 गाड़ियां रद्द, कुछ के बदले रूट; देखें लिस्ट

Shahdol Rail Accident: बुधवार की सुबह शहडोल के सिंहपुर (Singhpur) में हुए रेल हादसे के बाद 17 गाड़ियां प्रभावित हुई है. रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled Rescheduled Route Change) कर दिया है. वहीं कुछ को रिशेड्यूल किया गया है. जबकि, कुछ के रूट बदले गए हैं.

Shahdol Rail Accident Update: सिंहपुर रेल हादसे से 17 ट्रेन प्रभावित, 14 गाड़ियां रद्द, कुछ के बदले रूट; देखें लिस्ट

17 Trains Affected by Shahdol Rail Accident: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर शहडोल जिले के सिंहपुर स्टेशन (Singhpur) में कोयला लोडेड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के कारण जोन की 17 गाड़ियां प्रभावित हुई है. इनमें से कई कई को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ के रूट बदलकर कुछ को रि-शेड्यूल किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति के यात्रियों के लिए रेलवे ने बाय रोड सफर की व्यवस्था की है.

सड़क से सफर कराएगी रेलवे
रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण शहडोल स्टेशन में निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रास्ते में रद्द कर दिया गया है. इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा. हां से उन्हें ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भीषण रेल हादसा, शहडोल के सिंहपुर में भिड़ीं 2 गाड़ियां; यातायात ठप

11 ट्रेनें रद्द की गई
ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन नम्बर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस आज निरस्त की गई है

इन्हें किया गया रिशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग–ऊधमपुर एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से रवाना होगी

3 ट्रेनें रास्ते में रद्द
- ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द
- ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द
- ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर को जबलपुर में रद्द

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में ठगी! श्रद्धालुओं के साथ हो रहा ऐसा खेल; दर्शन से पहले ऐसे बचें

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
- बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी–गोंदिया
- अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर–दुर्ग

सुबह हुआ था हादसा
बता दें सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह हादसा हो गया था. यहां सिग्नल ओवरशूट होने कारण दो मालगाड़ी आपस में भिड़ गईं. इस दौरान बगल से एक और मालगाड़ी गुजर रही थी. हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई. इसमें एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोको पायलट घायल हो गए हैं.

Big Breaking: शहडोल में भीषण रेल हादसा! दो मालगाड़ियां टकराई, लोको पायलट की मौत

Trending news