Today Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाओं और बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2245469

Today Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाओं और बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट!

MP Today Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भर में दो तरह के मौसम के मिजाज देखने को मिल रहे हैं. कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश हो रही है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम.

 

Today Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाओं और बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट!

Weather Update Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान का मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा.  आज भी कई जिलों में बारिश हो सकती है. मैहर, रीवा, सीधी और शहडोल में ओले गिरने की भी संभावना है. बता दें कि रविवार को भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. 

मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओलावृष्टि के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश की संभावना है.

इसके साथ ही प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला. नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. नौगांव, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़, मंडला, धार, खंडवा और रतलाम में पारा 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया. 

14 मई को इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, मऊगंज, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम?
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रविवार को रायपुर से लेकर बस्तर तक जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिकअगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 मई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे के बाद तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है.

Trending news