MP News Live Update: सीहोर सड़क हादसे में 2 की मौत, झाबुआ में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2282450

MP News Live Update: सीहोर सड़क हादसे में 2 की मौत, झाबुआ में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

MP News Live Update 7 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: सीहोर सड़क हादसे में 2 की मौत, झाबुआ में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
LIVE Blog

MP News Live Update 7 June 2024: आज 7  जून दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज दिल्ली में होने वाली भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम के अलावा नवनिर्वाचित सांसद भी बैठक में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी कई वार्ड में बिजली की कटौती की जाएगी. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

07 June 2024
22:28 PM

Datia News: गौतम गंभीर ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर किए दर्शन
Datia News: दतिया में आज अल्प प्रवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पहुंचे. उन्होंने मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए और धूमावती माई की आरती में शामिल हुए. आपको बता दें गौतम गंभीर का बीसीसीआई ने कोच पद के लिए सबसे ऊपर नाम चल रहा है. दतिया में उनकी दूसरे माह में दूसरी यात्रा है.

21:14 PM

Gwalior News: ग्वालियर में भांजे की सगाई में मामा को गोली मारने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली और मुरैना 10 हजार के इनामी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 11 मई की रात पटेल नगर स्थित होटल में फायरिंग की थी और फरार हो गए थे. घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ से जुट गई है.

20:39 PM

Gwalior News: ग्वालियर जिले के डबरा इलाके में एक ग्रामीण किशोरी के साथ इसी गांव के एक युवक ने अपहरण कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. किशोरी को यह युवक राजेश रजक अपने साथ बाइक पर बिठाकर उसका आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ले गया था,लेकिन उसने सुनसान जगह में स्थित एक ढाबे के पीछे ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म कर दिया.

 

19:34 PM

Narayanpur Naxali Encounter: मुगेड़ी और गोबेल में हुई नक्सली मुठभेड़
मुठभेड़ में 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर 
कई नक्सली घायल 
दिन भर रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ 
चार जिले के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि

18:34 PM

Baloda Bazar News: बलौदाबाजार एसएसपी सदानंद कुमार ने की इनाम की घोषणा
सेक्स स्कैंडल हनी ट्रैप के फरार आरोपियों का पता बताने वालों पर बलौदाबाजार एसएसपी सदानंद कुमार ने की इनाम की घोषणा
बीते 30 मार्च को हुई थी सेक्स स्कैंडल हनी ट्रैप मामले में पहली FIR 
FIR के लगभग 70 दिन बाद भी फरार हैं मामले के मुख्य सरगना सहित 4 आरोपी
आरोपियों का पता तलाश करना पुलिस के लिए बनी चुनौती

 

18:06 PM

Bhopal News: 'जीतू पटवारी ने हार पर जिम्मेदारी ली है'
अजय सिंह राहुल के बयान पर कांग्रेस ने कहा-  प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनकी हार पर जिम्मेदारी ली है 
अजय सिंह राहुल सीनियर नेता है उनकी राय पार्टी मानेंगी
हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी 
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया समन्वयक केके मिश्रा ने कहा- पार्टी हार को ऑडिट कर रही है

17:37 PM

Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने रन वे पर चलती फ्लाइट पर दरवाजा खोलने की कोशिश की
एयर होस्टेस की सजगता से टला बड़ा हादसा
इंडिगो की फ्लाइट तत्काल रोकी गई
युवक को फ्लाइट से उतार कर पुलिस के हवाले किया
शख्स से पुलिस कर रही है पूछताछ

14:28 PM

जनसेना प्रमुख ने किया अभिनंदन
 

14:07 PM

सरकार को लेकर बोले नरेंद्र मोदी 
 

12:59 PM

Delhi News:
नरेंद्र मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता.
राजनाथ सिंह ने रखा था संसदीय दल के नेता के नाम प्रस्ताव

 

 

12:14 PM

संसदीय दल के नेता के रूप में पीएम का नाम प्रस्तावित

 

12:08 PM

संसदीय दल की बैठक में पहुंचे PM मोदी
 

12:07 PM

मोदी को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष
 

11:29 AM

Gwalior News: सुरक्षा में लगी सेंध
ग्वालियर में एक बार फिर से बाल संप्रेषण गृह से पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं.
ग्वालियर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी थाटीपुर थाना इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह की है घटना.
इससे पहले भी गंभीर अपराधों में लिप्त बाल अपचारी इसी तरह मौका पाकर फरार हो गए थे.
एक बार फिर से ये बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो गए हैं. 

10:50 AM

CM ने दी शुभकामनाए
 

10:24 AM

Raigarh News: अवैध शराब पर कार्रवाई
रायगढ़ में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई. 
ग्राम बयांग और नंदेली में अलग-अलग कार्रवाई में 04 आरोपियों से 23 लीटर शराब जप्त. 
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चार अलग-अलग ठिकानों पर शराब रेड कार्रवाई कर चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा. 
थाना कोतरारोड़ में आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई. 

 

09:55 AM

Surajpur News: हादसे में युवक की मौत
सूरजपुर में आमने- सामने टकराई बाइक.
बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत.
हादसे में एक महिला हुई घायल. 
नेशनल हाईवे 43 के केनापरा इलाके की घटना. 

 

09:55 AM

Surajpur News: हादसे में युवक की मौत
सूरजपुर में आमने- सामने टकराई बाइक.
बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत.
हादसे में एक महिला हुई घायल. 
नेशनल हाईवे 43 के केनापरा इलाके की घटना. 

 

09:30 AM

Dindori News: पावर हाउस में लगी आग
डिंडौरी जिले में पावर हाउस में लगी आग 
आग लगने से उठने लगी भयानक लपटें
आग की वजह से विद्युत आपूर्ति हुई बंद
आग लगने की वजह नहीं आई है सामने 

09:11 AM

करोड़ों की हीरोइन जब्त

 

09:02 AM

Bhopal News: सरकार ने दिए निर्देश
ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द उपार्जन पंजीयन तारीख बड़ाई गयी.
किसान 10 जून तक करा सकते है पंजीयन
सरकार ने निर्धारित समितियों और संस्थाओं को कृषकों के पंजीयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश. 

 

08:46 AM

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी.
लोगों को है मॉनसून का इंतजार.
प्रदेश के 36 जिलों में हल्की बारिश के आसार.
दतिया,सीधी,रीवा,मऊगंज,निवाड़ी में तेज हवा के साथ लू का अलर्ट.
सीहोर बुरहानपुर और देवास में भी चलेंगी तेज हवाएं.

 

08:30 AM

Raipur News: नगर निगम की बैठक
10 जून को रायपुर नगर निगम MIC की बैठक संभव.
 मीटिंग में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा. 
ई-बस खरीदी और स्मार्ट वाटर मीटर पर होगी चर्चा. 
पेयजल की दर तय करने पर भी होगी चर्चा. 
सभी विभागों और MIC सदस्यों से जनहित के जुड़े प्रस्ताव मंगाए गए हैं. 
आने वाले मॉनसून और जल भराव से निपटने पर भी होगी चर्चा.

08:20 AM

Raipur News: इस दिन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान. 
अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान. 
कहीं-कहीं पर वज्रपात का भी अनुमान. 
अधिकतम तापमान में नहीं होगा कोई विशेष परिवर्तन. 
रायपुर में आसमान आंशिक मेघमय रहेगा, 
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान.

07:26 AM

Raipur News: बीजेपी की बैठक
दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक आज.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम बैठक में होंगे शामिल. 
प्रदेश के सभी 10 सांसद भी होंगे बैठक में शामिल. 
बैठक में शामिल होने के लिए कल रात ही सभी पहुंच चुके हैं दिल्ली.

 

07:02 AM

Bhopal News: आज भी होगी कटौती 
राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती.
3 से 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी.
इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी. 

06:32 AM

Bhopal News: संसदीय दल की बैठक
आज दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक.
बैठक में शामिल होंगे एमपी में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी बैठक में होंगे शामिल.
एमपी के सभी 29 सांसद बैठक में रहेंगे मौजूद.
नई सरकार के गठन को लेकर होंगी बैठक.
सीएम मोहन यादव समेत मध्यप्रदेश के सांसद कल से दिल्ली में है मौजूद.

Trending news