CG News: चुनाव से पहले भारतीय वन सेवा के 9 अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1764621

CG News: चुनाव से पहले भारतीय वन सेवा के 9 अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

IFS Officers Transfer In Raipur: चुनाव से पहले राज्य में लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं. सोमवार को भूपेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. आइए देखते हैं लिस्ट...

 

CG News: चुनाव से पहले भारतीय वन सेवा के 9 अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कई बदलाव हो रहे हैं. इसी क्रम में भूपेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, महानदी भवन मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार 9 IFS अधिकारियों का इस लिस्ट में नाम शामिल है. प्रदेश में कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है.

देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
व्ही शेट्टेपनावर को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) बनाया गया.अरुण कुमार पांडेय को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास/योजना) बनाया गया.ओपी यादव को कैम्पा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया.राजेश कुमार पांडेय को मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) बनाया गया. एसपी पैकरा को प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) बनाया गया.बीपी सिंह को मुख्य वन संरक्षक (सतर्कता/शिकायत) बनाया गया.एस वेंकटाचलम बांस मिशन के मुख्य वन संरक्षक बनाए गए. के मैचियो को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) बनाया गया. वहीं दिलराज प्रभाकर को दुर्ग का प्रभारी मुख्य वन संरक्षक बनाया गया.

fallback

इससे पहले 23 IAS अफसरों का  हुआ था तबादला
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने कई बड़े पदों पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था. इसके तहत 23 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सभी 23 अफसरों के तबादले की सूची जारी की थी. सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्विटर अकाउंट पर ट्रांसफर सूची जारी की गई थी. इनमें सभी 23 आईएएस अधिकारियों के नाम दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर के कई पदों पर भर्ती शुरू

मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ आईएएस परदेशी सिद्धार्थ कोमल को उच्च शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का कार्यभार दिया गया है. वहीं बिलासपुर संभाग के आयुक्त डॉ.संजय कुमार अलंग को रायपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा कलेक्टर IAS प्रभात मलिक की जगह अब आकाश छिकारा गरियाबंद जिले के नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं.

 

Trending news