भोपाल में 24 घंटे के अंदर दो अपहरण, पहले बैंककर्मी अब नेशनल खिलाड़ी को किया अगवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1438171

भोपाल में 24 घंटे के अंदर दो अपहरण, पहले बैंककर्मी अब नेशनल खिलाड़ी को किया अगवा

राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर अपहरण की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है. जहां एक दिन पहले बैंककर्मी और अब नेशनल खिलाड़ी के अगवा करने की बात सामने आई है.

सांकेतिक फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर अपहरण की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है. एक दिन पहले ही अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को अगवा कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और अब 15 साल की नेशनल खिलाड़ी को सरे राह किडनैप कर लिया गया. 

परिजनों का आरोप है कि 9 नवंबर की शाम को प्रैक्टिस के लिए टी टी नगर स्टेडियम गई थी. लेकिन वापस घर नहीं लौटी परिजनों को अंदेशा है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. पुलिस जांच में स्टेडियम के गेट के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला की हरियाणा की एक गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है.

MP News: कमलनाथ अरुण यादव साथ रहकर भी दिखे दूर! क्या सुरेंद्र सिंह शेरा हैं वजह?

खिलाड़ी के साथी पर शक
पुलिस को इस वारदात के पीछे लड़की के ही एक साथी रेसलर पर शक है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि बच्ची का अपहरण जिसने भी किया है. उस शख्स को परिजन नहीं जानते और ना ही बच्ची उस शख्स को जानती थी.

1 करोड़ के लिए भांजे का अपहरण
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ( ICICI ) आईसीआईसीआई बैंक कर्मी के अपहरण में पुलिस ने चौंकाना वाला खुलासा किया है.  पुलिस के मुताबि बैंककर्मी के अपहरण की साजिश का मास्टर माइंड उसका मामा ही निकला है. जिसने एक करोड़ रुपये के लिए अपहरण करने की साजिश रची थी. अपरणकर्ताओं ने बैंक कर्मी के परिवार से 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. बताया जा रहा है कि जब 1 करोड़ रुपये नहीं मिले तो बैंककर्मी की हत्या का प्रयास किया गया और उसे मरा समझ कर जंगल में फेंक दिया. हालांकि बैंककर्मी की जान बच गई है, औऱ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Trending news