Trending Photos
उज्जैन: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की शाम महाकाल की नगरी की उज्जैन (ujjain) लाखों दीयों से जगमगा उठी. ये नजारा जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. ऐसा लग रहा था मानो शिव की बारात में सितारें जमीं पर उतर आए. उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलने का रिकॉर्ड बना है. बता दें कि उज्जैन ने अयोध्या के 15 लाख दीपोत्सव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम शिवराज को सर्टिफिकेट सौंप दिया.
आज #महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। भगवान महाकाल की कृपा बरस रही है। चारों तरफ आनंद की वर्षा हो रही है, इस आनंद में हम डूबे हुए हैं।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/qiFxPYm2C3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 18, 2023
गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. 18 लाख दीये जलाने के साथ ही उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. शाम को जैसे ही हूटर बजा वैसे ही दीपक प्रजव्लित कर दिए गए और दीयों की गिनती हो गई. इस दौरान घाट पर बिजली बंद कर दी गई थी. जिससे दीयों की रोशनी साफ देखी गई.
18 लाख 82 हजार 229 दीपक जलाकर उज्जैन की जनता ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भगवान महाकाल की नगरी में आज सब कुछ अलौकिक है। आज से विक्रम उत्सव का भी शुभारंभ हो रहा है जो वर्ष प्रतिपदा तक चलेगा। : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #Mahashivratri pic.twitter.com/EU4gNB6NRB
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 18, 2023
सबसे पहले सीएम ने जलाया दीया
CM शिवराज ने दीपक जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और देखते ही देखते शिप्रा किनारा लाखों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी. सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन वासियों का अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. मध्यप्रदेश किसी से कम नहीं है. महाकाल महाराज की कृपा मध्यप्रदेश पर बरस रही है.
सीएम ने किए दर्शन
वहीं दीपोत्सव से पहले सीएम शिवराज ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल के दर्शन किए. सीएम ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आरती में शामिल हुए. वहीं उमा भारती ने भी मंदिर में पहुंचकर महाकाल बाबा के दर्शन किए.
#WATCH | Madhya Pradesh: Ujjain witnesses laser show, bursting of firecrackers and music at the 'Shiv Jyoti Arpanam 2023', on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/9QjL7CUMyu
— ANI (@ANI) February 18, 2023