नरवर राजघराने की महारानी की हुई हत्या! राजपरिवार की बहू ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1685267

नरवर राजघराने की महारानी की हुई हत्या! राजपरिवार की बहू ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए मामला

उज्जैन जिले के थाना नरवर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवर में ही 35 पीढ़ियों से झाला राजघराने का निवास है. यहां 250 बीघा जमीन की मालकिन नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी (Narvar Rajgharana Queen) को लेकर चर्चा पिछले 8 माह से लगातार हो बनी हुई है.

नरवर राजघराने की महारानी की हुई हत्या! राजपरिवार की बहू ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए मामला

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: उज्जैन जिले के थाना नरवर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवर में ही 35 पीढ़ियों से झाला राजघराने का निवास है. यहां 250 बीघा जमीन की मालकिन नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी (Narvar Rajgharana Queen) को लेकर चर्चा पिछले 8 माह से लगातार हो बनी हुई है. साल 2022 अक्टूबर माह में नवरात्रि के दौरान महारानी की बहू ने ननंद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 95 वर्षीय महारानी जो ठीक से सुन भी नहीं सकती पिछले 1 साल से गायब है. ननंद पर शक जताया था कि वह उन्हें पावर ऑफ एटॉर्नी के लिए लेकर गई गई और उनसे 100 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली.

बता दें कि इस सब के बीच अब एक बार फिर महारानी को लेकर परिवारकी बहू ने ननंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है. बहू ने कहा कि ननंद ने महारानी की भूमाफियाओं के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी. इस खुलासे के बाद पूरे गांव ने हड़कंप है. वहीं पूरा मामला न्यायालय में चल रहा है.

चौंकाने वाला खुलासा हुआ
महारानी की बहू कनकबली(रानी) व पोते (युवराज) हिमावत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अक्टूबर माह वर्ष 2021 में कुछ लोग ननंद विभा सिंह के कहने पर महारानी को लेकर गए थे और लौटे ही नहीं. कई दिनों तक जब महारानी घर नहीं आई ननंद से संपर्क नहीं हुआ तो शिकायत कलेक्टर, एसपी को की थी. पूरा मामला पुलिस शिकायत के बाद कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से जमीन को लेकर स्टे मिला हुआ है. अब 16 माह होने आए अब तक महारानी नहीं लौटी. हां इसी बीच मार्च माह में एसडीएम कोर्ट में बयान के लिए हमें बुलाया गया, जहां ननंद भी आई और वहीं ननंद से एसडीएम कोर्ट में कहा गया कि आपकी माता जी कहां है? उन्हें भी लाइये उनके बयान होने है. तब ननंद ने कहा कि 16 फ़रवरी 2023 को उनकी मृत्यु हो गई. जिसे सुन हम सब हैरान हो गए. जब कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा तो ननंद के पास प्रमाण पत्र नहीं मिला.

Queen को किसने गायब किया? 250 बीघा जमीन की मालकिन महारानी लापता, जानिए मामला

मृत्यु हो गई लेकिन परिवार को ही जानकारी नहीं
अब 2 माह बीत जाने के बाद परिवार की बहू कनकबली और पोते हिमावत सिंह का कहना हैं कि महारानी की मृत्यु नहीं हत्या हुई है. क्योंकि हमें पता ही नहीं चला उन्हें कहा कब अंतिम विदाई दी गईं. ना ही उनका मृत्यु सर्टिफिकेट है, ना ही कोई जानकारी है. ऐसे में साफ दर्शता है कि उनकी हत्या 100 बीघा जमीन के लालच में भूमाफियाओं संग  कर दी है. जो कि जांच में शासन प्रशासन लेवें.

वहीं पोते हिमावत सिंह ने बताया कि महारानी के पास कुल 250 बीघा जमीन है. 100 बीघा जमीन उनकी बेटी (भुवा) विभा सिंह के नाम महारानी ने की हुई है. अब महारानी के नाम करीब 150 बीघा जमीन और है. जिसमें 100 बीघा और उनकी बेटी (भुवा) व अन्य भूमाफिया हथियाना चाहते है. जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ होगी.

जानिए कौन है ये राजघराना
दरअसल जिले के देवास रोड स्थित ठिकाना नरवर में 35 पीढ़ियों से झाला राजघराना है. जहां के महाराज महेंद्र सिंह का निधन 1990 में हो गया. उनके जाते ही प्रॉपर्टी की हकदार महारानी अनिला कुमारी हुई, जो बीते डेढ़ सालो से लापता है. दोनों के 2 बेटे और 1 बेटी है. बड़े बेटे वीरभद्र सिंह की शादी नहीं हुई है. छोटे बेटे शैलेन्द्र सिंह की शादी बहू कनकबली से हुई. वहीं बेटी विभा सिंह की शादी बिहार में मंत्री रहे बसंत सिंह से हुई है, जिनकी अब मृत्यु हो गई. कुछ साल पहले दोनो बेटे शैलेंद्र व वीरभद्र सिंह का भी निधन हो गया. बेटी विभा भी पति की मृत्यु होने पर नरवर महल में आकर रहने लगी. महारानी अनिला बेटी व नाती के साथ रहती है. जबकि बहू कनकबली भी महल में ही अपने बेटे के साथ रहती है.

Trending news