एक दूसरे के साथ रहने और समझने के बावजूद भी लोग साथ में खुश नहीं है,खुद को अकेला महसूस करते हैं.अगर आप भी अपने रिश्तों में कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसे आप अपने रिश्तों में फिर से वो मिठास वापस ला सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें हम खुद चुनते हैं.चाहें वो दोस्ती हो या फिर प्यार हो.लेकिन आज जैसे जैसे समय बीतता है,रिश्तों की मिठास कम हो जाती है.एक दूसरे के साथ रहने और समझने के बावजूद भी लोग साथ में खुश नहीं है खुद को अकेला महसूस करते हैं.अगर आप भी अपने रिश्ते में कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसे आप अपने रिश्तों में फिर से वो मिठास वापस ला सकते हैं.
पार्टनर से खुल कर करें बात
अगर आपका रिश्ता आप पहले जैसा वापस चाहते हैं तो सबसे जरूरी यह है कि आप अपने पार्टनर को थोड़ा वक्त दें.यह समझे की वो आपसे क्या चाहता है.आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और पूछें कि हमारे रिश्ते में दूरियां क्यों आ रही है.अगर आप रिश्ते को ऐसे ही छोड़ देंगे. तो एक दूसरे के मन में खटास पैदा होता रहेगा और आपका रिश्ता कभी नहीं सुधरेगा. इसके लिए जरूरी यह है कि आप खुलकर बात करें.
पहले क्या करते थे इस पर करें फोकस
आप ऐसा पहले क्या करते थे जब आपका रिश्ता शुरू हुआ था. और यह सोचे कि अब आप क्या नहीं कर रहे हैं.आप जब सोचने बैठेंगे आपको अंतर खुद पता चल जाएगा.बस आपको वही चीज करनी है जब आप अपने रिश्ते की शुरुआती में करते थे.
अपने पार्टनर की खुशियों का ध्यान रखें.
आप इस बात पर गौर करें कि आपका पार्टनर किन चीजों से खुश होता है. आपकी ऐसी कौन सी बात जो उसे पसंद नहीं आती.आप उन चीजों को कभी ना दोहराएं.अपने रिश्तो की खटास को लेकर तीसरे व्यक्ति के बीच में डिस्कस ना करें.
एक दूसरे को टाइम दे
फ्री होने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ वीकेंड में कहीं घूमने जाए.जब आप एक दूसरे के साथ घूमेंगे इस दौरान आपका माइंड भी फ्रेश रहेगा और आप एक दूसरे को समझेंगे भी.
एक दूसरे की कमकियों को करें इग्नोर
एक दूसरे की गलतियां निकालने के बजाए समझने की कोशिश करें सामने वाले को इंपोर्टेंस दे. उनके अंदर की कमियों को बार - बार बोल कर उनको नीचा दिखाने की कोशिश ना करें.
LIVE TV