Funny Jokes: जब पत्नी ने पूछा रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1322174

Funny Jokes: जब पत्नी ने पूछा रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

Funny Jokes In Hindi: हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Funny Jokes: जब पत्नी ने पूछा रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

Majedar Chutkule In Hindi:आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल ही गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसने रहने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए हमे रोज दिन में एक बार जरूर खुल कर हंसना चाहिए. लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह कोई हंस नहीं सकता है. आपको हंसाने के इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

. पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ
और जन्मदिन पर जबरदस्ती  गिफ्ट मांगती हो ना, 
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं।

. मम्मी ने पिंटू से कहा 
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले लाना.
पिंटू- मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है.
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है.
पिंटू- हां.
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला, अब उसके ऊपर अपना मोबइल रख दे..
तब दिख दिखेगी गिलास 

. सैल्समैन आप कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे.
पप्पू- नहीं हम कॉकरोच को इतना प्यार नहीं करते,
अगर आज उसके लिए पाउडर खरीदेंगे तो कल को वो सैंट मांगेगा..
सेल्समैन बेहोश है.

. बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो, 
तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो.
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न.
फिर क्या चप्पल टूटने तक कुटाई हुई.

. पत्नी मायके से फोन करती है पति को
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है..
पति- मेरा सारा खून तो तू पी गई,
मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)

Trending news