प्यार पर पहरा! युवाओं के घूमने-फिरने वाली जगहों पर पुलिस की खास नजर, जानिए क्यों?
Advertisement

प्यार पर पहरा! युवाओं के घूमने-फिरने वाली जगहों पर पुलिस की खास नजर, जानिए क्यों?

कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि 14 फरवरी के दिन शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति हो तो उसे नियंत्रित किया जा सके. 

प्यार पर पहरा! युवाओं के घूमने-फिरने वाली जगहों पर पुलिस की खास नजर, जानिए क्यों?

मनीष पुरोहित/मंदसौरः आज वैलेंटाइन डे के अवसर पर मंदसौर में पुलिस का सख्त पहरा दिखाई दिया. बता दें कि जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे और युवाओं के घूमने-फिरने की जगह भी पुलिस के जवान गश्त करते रहे. दरअसल कुछ संगठनों के संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने यह इंतजाम किए हैं. बता दें कि वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन कहा जाता है और इस दिन युवा जोड़े अपने प्रेम का इजहार करते हैं. वहीं कुछ संगठन वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव मानते हैं और इसका विरोध करते हैं.

पुलिस ने किए सख्त इंतजाम
बता दें कि संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने युवाओं के घूमने की जगहों जैसे तेलिया तालाब आदि पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया. इसी तरह शहर के अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिस की व्यवस्था की गई है. तीन मोबाइल वैन शहर भर में गश्त कर रहीं हैं.

कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि 14 फरवरी के दिन शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति हो तो उसे नियंत्रित किया जा सके. 

ऐसा ही इंतजाम राजधानी भोपाल व अन्य कई शहरों में किया गया था. दरअसल बीते दो सालों से कोरोना महामारी के चलते लोगों ने वर्चुअली ही वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था लेकिन इस बार जब कोरोना महामारी का असर थोड़ा कम दिख रहा है और लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है तो इस बार युवाओं में वैलेंटाइन डे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. 

राजधानी भोपाल में सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी जगह जगह तैनात रहे. पार्क, मॉल आदि जगहों पर भी सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती की गई है. 

वैलेंटाइन डे एक खास दिन होने के साथ ही इसे लेकर एक बड़ा बाजार तैयार हो गया है, जहां गिफ्ट शॉप, रेस्तरां आदि का बिजनेस भी बढ़ता है. यही वजह है कि व्यापारियों में भी इसे लेकर उत्साह होता है. ऐसे में प्रशासन नहीं चाहता कि किसी हंगामे के चलते लोगों का यह उत्साह फीका पड़े. 

Trending news