Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. अपनी पत्नी से परेशान युवक ने बाइक समेत नदी में छलांग लगा दी. उसे ढूंढने के लिए जब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तब वह खुद तैरकर थाने पहुंच गया. जानें पूरा मामला-
Trending Photos
MP News: राजगढ़ जिले में अपनी बीवी से परेशान के शख्स ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. परेशान युवक ने बाइक समेत पहले तो नदी में छलांग लगा दी. जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो उसे बचाने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस बीच युवक खुद ही थाने पहुंच गया और अपनी आपबीती सुनाई. मामला सुन पुलिस भी दंग रह गई.
नदी में कूदा युवक
मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है. यहां राजस्थान का रहने वाला एक युवक अपनी बाइक समेत सोमवार शाम को नदी में कूद गया. जैसे ही इसकी जानकारी मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. युवक की बाइक तो मिल गई लेकिन युवक नहीं मिला.
तैरकर थाने पहुंचा युवक
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच युवक खुद तैरकर सीधे थाने पहुंच गया. जहां उसने छलांग लगाई थी, वहां पानी का बहाव तेज था. इस कारण वह आगे तक बह गया. इसके बाद तैरकर नदी से बाहर निकला और सीधे थाने पहुंच गया.
पत्नी और ससुराल से था परेशान
थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से बहुत परेशान है. सुसराल वाले दो साल से उसकी पत्नी को आने नहीं दे रहे हैं. इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया.
इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया-' सूचना मिली थी कि राजस्थान के धनौती गांव का रहने वाला विट्ठल पिता गंगाराम बाइक समेत नदी में कूद गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशान चलाया गया. करीब दो घंटे तक उसे ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वह तैरना जानता था. ऐसे में नदी से निकलकर वह काफी देर बाद थाने पहुंचा. फिलहाल वह स्वस्थ्य है. पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिससे वह दुखी था. यही वजह है कि जिसके चलते उसने यह कदम उठाया था.'
इनपुट- राजगढ़ से अनिल नागर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
ये भी पढ़ें- धरती के नीचे सिर्फ पाताल नहीं, मौजूद हैं ये 7 लोक; जानें कौन रहता है वहां