बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है, लोग ममता बनर्जी की तानाशाही से दुखी हो चुके हैं: कैलाश विजयवर्गीय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh527999

बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है, लोग ममता बनर्जी की तानाशाही से दुखी हो चुके हैं: कैलाश विजयवर्गीय

 'मीडिया को लगता है इंदौर में कांटे की टक्कर है, लेकिन कोई टक्कर नही है. इंदौर में कभी कांटे का मुकाबला नही रहा है. मध्यप्रदेढ़ में सीट बढ़ेगी हो सकता 29 में 29 सीट जीतेंगे. कांग्रेस की सरकार ने लोगों को ठगा है.' 

कैलाश विजयवर्गीय- फाइल फोटो

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तहत बंगाल में जुटे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर को गलत करार दिया है और इंदौर सहित मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूरे देश में भाजपा के जीतने का दावा किया है. इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मीडिया को लगता है इंदौर में कांटे की टक्कर है, लेकिन कोई टक्कर नही है. इंदौर में कभी कांटे का मुकाबला नही रहा है. मध्यप्रदेढ़ में सीट बढ़ेगी हो सकता 29 में 29 सीट जीतेंगे. कांग्रेस की सरकार ने लोगों को ठगा है.' 

उन्होंने आगे कहा कि 'भाजपा देश मे पहले ज्यादा सीट जीतेंगे. पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन गुंडे एक लाइन में खड़े नजर आते हैं. चुनाव आयोग भी नियंत्रण नही कर पा रहा है. पश्चिम बंगाल में 90 से 95 प्रतिशत में मतदान ठीक चल रहा है. बंगाल में रात भर से गुंडागर्दी चल रही है. 125 शिकायत अभी तक हो चुकी है. आखरी चरण की 9 सीट में ज्यादा हिंसा है. भजपा को बड़ी सफलता मिलेगी. क्योंकि जनता ममता के तानाशाही रवैये से नाराज है.'

UP: वोटिंग से एक दिन पहले जबरन लगाई स्याही, दिए 500 रुपए और कहा, 'किसी को बताना मत'

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है. यहां के लोग तानाशाही से दुखी हैं. नौकरशाही के राजनीतिक कारण से नाराज हैं. भाजपा इस बार 300 के करीब सीट जीतेगी. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी भाजपा की सीटें बढ़ेंगी. जनता चाहती है कि मोदी जी 24 मई को दोबारा शपथ लें.' गुलाम नबी आजाद के गतगबन्धन के पीएम के बयान पर कहा कि 'गठबंधन की सरकार उन्होंने स्वीकार कर ली है. उनकी हार हो रही
है. हर 10 सीट 15 सीट वाला पीएम का सपना देख रहा है. भाजपा के अलावा कोई पूर्ण बहुमत के लिये चुनाव नहीं लड़ रहा है. पीएम और अमित शाह दोनों शिव के दर पर हैं.'

इस नेता ने किया दावा, 'लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पश्चिम बंगाल में गिर जाएगी ममता सरकार'

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस की न्याय योजना पर कहा कि, 60 साल से कांग्रेस क्या अन्याय कर रही थी, जो अब न्याय की बात कर रहे हैं. वहीं सीएम कमलनाथ के 22 सीट जीतने के बयान पर कहा कि 22 दिन मुख्यमंत्री रहेंगे की नहीं रहेगी ये भी प्रश्न चिन्ह है. राहुल ने कहा था 8 दिन में कर्ज माफ हो जाएगा नही हुआ सीएम को राहुल जी हटा नही पाए. कांग्रेस के विधायक ही सीएम को हटा देंगे' वहीं साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि, साध्वी ने माफी मांग ली है इसलिए विषय समाप्त हो जाता है.'

Trending news