राज्य में कोरोना के 73 एक्टिव केस में कांकेर का 1, रायपुर का 1, बिलासपुर के 5, राजनांदगांव के 9, बालोद के 14, कवर्धा के 2, बलौदा बाजार के 8, गरियाबंद का 1, रायगढ़ के 5, कोरबा का 1, जांजगीर चाम्पा के 14, मुंगेली का 1, सरगुजा के 3, कोरिया का 1 और सूरजपुर का 1 मरीज शामिल हैं.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले लगतार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए. रायपुर, कांकेर, सरगुजा, बालोद में 1-1, जांजगीर में 3 और राजनांदगांव में 4 नए केस मिले हैं. आपको बता दें कि रायपुर कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन यहां के मोवा इलाके में एक नया केस सामने आ गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 67 हुए
बस्तर संभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कांकेर के भानुप्रतापपुर में एक युवक 14 मई को मुंबई से लौटा था. उसे दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव में बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था. युवक की कोविड रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई. इसके साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 133 मामले रिपोर्ट हुए हैं.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने शुरू की 'किसान न्याय योजना', कृषकों के खाते में डाले जाएंगे पैसे
राज्य के इन जिलों में मिले हैं कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अब तक दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 10, बालोद में 14, कवर्धा में 8, रायपुर में 8, बलौदा बाजार में 8, बिलासपुर में 6, रायगढ़ में 5, कोरबा में 29, जांजगीर चाम्पा में 14, मुंगेली में 1, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7 और कांकेर में 1 केस सामने आया है. इनमें 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वालों में दुर्ग के 10, राजनांदगांव का 1, कवर्धा के 6, रायपुर के 7, बिलासपुर का 1, कोरबा के 28 और सूरजपुर के 6 मरीज शामिल हैं.
राज्य के इन जिलों में हैं कोरोना के एक्टिव मरीज
राज्य में कोरोना के 73 एक्टिव केस में कांकेर का 1, रायपुर का 1, बिलासपुर के 5, राजनांदगांव के 9, बालोद के 14, कवर्धा के 2, बलौदा बाजार के 8, गरियाबंद का 1, रायगढ़ के 5, कोरबा का 1, जांजगीर चाम्पा के 14, मुंगेली का 1, सरगुजा के 3, कोरिया का 1 और सूरजपुर का 1 मरीज शामिल हैं.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोले- घोटालेबाजों को हर चीज में दिखता है घोटाला
दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर लगाई रोक
इस बीच राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगा दी है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस संबंध में मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त को निर्देशित भी किया गया है. छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त सैलाभ साहू ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने का काम जारी रहेगा.
WATCH LIVE TV