छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा, Covid-19 की जांच के लिए एक और अस्पताल तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh665974

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा, Covid-19 की जांच के लिए एक और अस्पताल तैयार

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि रायपुर के मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू जांच होगी. साथ ही रायगढ़ व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भी जांच करने की तैयारी की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS प्रबंधन को दौरा कर लैब की तैयारियों को देखने के लिए कहा है.

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा, Covid-19 की जांच के लिए एक और अस्पताल तैयार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एकदम से बढ़े कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए बघेल सरकार Covid-19 की टेस्टिंग के लिए कुछ और लैब्स को तैयार कर रही है. राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में कोरोना की जांच हो सकेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बाद AIIMS की टीम ने लैब का दौरा भी किया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में यहां कोरोना की जांच की जा सकेगी.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि रायपुर के मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू जांच होगी. साथ ही रायगढ़ व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भी जांच करने की तैयारी की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS प्रबंधन को दौरा कर लैब की तैयारियों को देखने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए डॉक्टर पिता ने गंवाई जान, बेटों ने VIDEO कॉल पर दी अंतिम विदाई

दो मेडिकल कॉलेज में हो रही है जांच
मौजूदा वक्त में राजधानी रायपुर में केवल AIIMS और जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच हो रही है. इन दोनों जगहों पर करीब 150 से 200 लोगों के सैम्पलस की हर रोज जांच की जा रही है. वहीं, अब रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भी जांच होने से कोरोना सैम्पल्स की टेस्टिंग तेजी से की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के ​बीच मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे 40 लोग, पुलिस ने सभी पर दर्ज की FIR

छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं कोरोना के 18 केस
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. गुरुवार को कोरबा के कटघोरा में 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में Covid 19 के कुल 18 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 9 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो वहीं 9 ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. आपको बता दें दी अब तक अकेले कोरबा से कुल 18 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि रायपुर से 5, दुर्ग-राजनांदगांव-बिलासपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. उधर डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं.

Trending news