छत्तीसगढ़ में तखतपुर के मेड़पार बाज़ार गांव में गायों की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने क्षेत्र के बेलपान स्थित नर्मदेश्वर धाम में 54 हजार गायत्री मंत्रों का जाप और एक कुंडीय महायज्ञ की पूजा विधि-विधान से कराई.
Trending Photos
शैलेंद्र सिंह/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में तखतपुर के मेड़पार बाज़ार गांव में गायों की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने क्षेत्र के बेलपान स्थित नर्मदेश्वर धाम में 54 हजार गायत्री मंत्रों का जाप और एक कुंडीय महायज्ञ की पूजा विधि-विधान से कराई. वहीं बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 175 नए मामलों की पुष्टि, मरने वालों की संख्या पहुंची 51
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने कहा कि गायों की मौत होने को अनिष्ट होना माना जाता है, लिहाजा मेड़पार बाज़ार और तखतपुर के सुद्धिकरण करने के लिए क्षेत्र में 54 हजार गायत्री मंत्रों का जाप और एक कुंडीय महायज्ञ का कराया गया. वहीं बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने इसे हर्षिता पांडेय के राजनीति स्टंट का एक हिस्सा करार दिया है.
उन्होंने कहा कि गायों की मौत पर किसी नेता के नर्मदाकुण्ड में डुबकी लगाने से कुछ नहीं होता बल्कि जिसकी गाय की मौत हुई है, उसे यज्ञ कराना चाहिए. हर्षिता पांडेय इसे राजनीति दिशा देने की कोशिश कर रही हैं, जो कि गायों की मौत पर अनुचित व्यवहार है. आपको बता दें कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते 25 जुलाई में एक छोटे से कमरे में 47 गायों की अकाल मौत हो गई थी.
WATCH LIVE TV