अजीत जोगी के निधन पर बेटे ने कहा- मेरे साथ छत्तीसगढ़ ने भी अपना पिता खो दिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh688217

अजीत जोगी के निधन पर बेटे ने कहा- मेरे साथ छत्तीसगढ़ ने भी अपना पिता खो दिया

अमित जोगी ने ट्वीट किया, ''वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ. परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा.''

अजीत जोगी के निधन पर बेटे ने कहा- मेरे साथ छत्तीसगढ़ ने भी अपना पिता खो दिया

रायपुर: मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ नाम से अगल राज्य बनने के बाद उसके पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का 74 वर्ष की आयु में शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया. अजीत जोगी पिछले 19 दिनों से रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें बीते 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. शुक्रवार को अजीत योगी को कुछ घंटों के अंतराल में दो बार दिल का दौरा पड़ा. 

अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी अस्पताल में ही मौजूद थे. उन्होंने पिता के पैर छूकर उन्हें अंतिम प्रणाम किया. अमित जोगी ने ट्वीट किया, ''वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ. परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा.''

अमित जोगी ने एक अन्य ट्वीट में​ लिखा, ''20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है. माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया.''

WATCH LIVE TV

Trending news