पेंशन से जुड़ी शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, वन विभाग के रिटायर्ड क्लर्क ने DFO पर डाला पेट्रोल
Advertisement

पेंशन से जुड़ी शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, वन विभाग के रिटायर्ड क्लर्क ने DFO पर डाला पेट्रोल

 कर्मचारियों ने आननफानन में डीएफओ को आग के हवाले करते रिटायर्ड बाबू को बामुश्किल से पकड़का, तब जाकर डीएफओ की जान बची.

आरोपी बुजुर्ग कैलाश नारायण भार्गव (R).

शिवपुरीः शिवपुरी के डीएफओ कार्यालय में उस वक्त एकाएक हड़कंप मच गया जब एक रिटायर्ड बाबू ने डीएफओ पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. इस घटना को देख डीएफओ कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी सन्न रह गए. कर्मचारियों ने आननफानन में डीएफओ को आग के हवाले करते रिटायर्ड बाबू को बामुश्किल से पकड़का, तब जाकर डीएफओ की जान बची.

अश्विन को "The Gaba" का डर दिखा रहे थे टिम पेन, भारत ने चूर-चूर कर दिया कंगारू कप्तान का घमंड

पेंशन से जुड़ी शिकायत का समाधान नहीं होने पर उठाया यह कदम
रिटायर्ड बाबू कैलाश नारायण भार्गव ने बताया कि वह अपनी पेंशन को लेकर परेशान हैं. रिटायरमेंट के सालों बाद भी अपनी पेंशन को लेकर उन्हें विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में वह मंगलवार को भी अपनी शिकायत के निदान के लिए डीएफओ कार्यालय पहुंचे थे. यहां कैलाश नारायण की डीएफओ से बहस हो गई और वह अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके. उन्होंने डीएफओ पर पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की.

बड़ी खबर: PNB खाताधारक 1 फरवरी से इन ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जानिए क्यों?

कैलाश नारायण  नियम विरुद्ध पेंशन की मांग कर रहेः शिवपुरी DFO
वहीं शिवपुरी डीएफओ लवित भारती का कहना है कि उन्हें नियमानुसार पेंशन दी जा रही है. परन्तु रिटायर्ड बाबू नियम विरुद्ध पेंशन की राशि बढ़ान की मांग कर रहे हैं.

आखिर क्यों दी जाती है काजू खाने की सलाह?, यहां जानिए इससे होने वाले गजब के फायदे

समस्या का निदान नहीं होने पर 26 जनवरी को जान देने की बात कही
शिवपुरी एसडीओपी सुधीर सिंह का कहना है कि वन विभाग से रिटायर्ड बाबू कैलाश नारायण भार्गव इससे पहले अपनी मागों को लेकर जिला कलेक्टर से लेकर विधायक और मंत्री से अपनी समस्या के निदान के लिए आवेदन दे चुके हैं. अगर उनकी समस्या का निदान नहीं होता है तो वह 26 जनवरी को अपनी जान देने की बात भी कह चुके हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news